10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : अकोल्ही मोड़ से 560 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुवार की देर शाम एक बार फिर नुआंव-कारीराम पथ के अकोल्ही मोड़ से स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से 560 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

नुआंव. गुरुवार की देर शाम एक बार फिर नुआंव-कारीराम पथ के अकोल्ही मोड़ से स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से 560 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि, यूपी से बिहार की सीमा में शराब की खेप को पार कराने वाला लाइनर पुलिस की पकड़ से दूर है. मालूम हो तीन दिनों पहले उक्त पथ से बिहार की सीमा में ढाई किलो हेरोइन के साथ पकड़े गये यूपी के दो तस्करों के बाद नुआंव पुलिस ने वाहन जांच के दौरान फिर शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ कर यह साबित कर दिया है कि कारीराम नदी पुल पर पुलिस पिकेट नहीं होने के कारण पुलिस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. इस रास्ते तस्कर आराम से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर यूपी से बिहार की सीमा में प्रवेश कर जा रहे हैं. दरअसल, गुरुवार की शाम कारीराम-नुआंव पथ पर अकोल्ही मोड़ पर वाहन जांच के दौरान कारीराम नदी पुल के रास्ते अकोल्ही की तरफ आ रहे एक बोलेरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 45 जीबी 2781 को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, किंतु चालक पुलिस को देख चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. उसे पुलिस ने वाहन से पीछा कर पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपित तस्कर कुदरा थाना के सलथुआ गांव का रहने वाला रमेश सिंह पिता स्वर्गीय राम इकबाल सिंह है. पुलिस द्वारा वाहन तलाशी के दौरान वैन की ट्राली से 40 पेटी 200 एमएल का 1830 बोतल 360 लीटर देसी शराब, 15 पेटी 180 एमएल 720 बोतल 129 लीटर अंग्रेजी शराब, चार पेटी 96 500 एमएल का कैन बियर 48 लीटर, एक पेटी 750 एमएल 12 बोतल 9 लीटर अंग्रेजी शराब, 375 एमएल का 36 बोतल 13.500 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कुल 560 लीटर शराब बरामद की गयी. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया पकड़े गये आरोपित से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गुरुवार को वह अपने पिकअप पर गांव से गेहूं लोड कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बेचने गया था, गेहूं के मिले रुपये से गाजीपुर में ही उसने शराब खरीद कर पिकअप में लोड किया. शराब तस्करी में उसका सहयोग दिनारा थाना क्षेत्र के पांचौडीह का रहने वाला दीपक कुमार पिता रमेश सिंह उसका रिश्तेदार भी कर रहा था, जो उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा पार कराने के लिए अपनी बाइक से पिकअप वैन के आगे आगे लाइनर का काम कर रहा था. आरोपित तस्कर का वक्त बुरा था कि रमेश की बाइक नदी पुल पार करते ही कारीराम गांव के बीच खराब हो गयी, जिसके कारण शराब से भरी पिकअप को उक्त पथ से बिना रेकी के ही ले जा रहा था, जिसे स्थानीय पुलिस ने अकोल्ही मोड़ के पास जांच के दौरान पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपित का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि रेकी करने वाले सहयोगी की पुलिस जोर शोर से तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel