भभुआ नगर. छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझ रहे जिले के विद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बीपीएससी द्वारा जिले में 959 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है, जहां सोमवार तक चयनित शिक्षक अपने आवंटित विद्यालयों में योगदान करेंगे. हालांकि, छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षकों की भेजी गयी रिक्त सीटों की सूची के अनुसार अभी भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में 136 शिक्षकों की कमी रह जायेगी. यानी शिक्षा विभाग द्वारा 1095 शिक्षकों की रिक्त सीट से संबंधित सूची विभाग को भेजी गयी थी, जिसमें 959 शिक्षकों का चयन बीपीएससी तीसरे चरण के तहत हुआ है. दरअसल, बीपीएससी प्रथम, द्वितीय चरण के तहत शिक्षकों के चयन होने के बाद भी जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी की समस्या को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में खाली पड़े पदों की समस्या को दूर करने के लिए शिक्षकों की रिक्त सीटों से संबंधित सूची विभाग को भेजी गयी थी. सूची के अनुसार विभाग द्वारा शिक्षकों की परीक्षा ली गयी थी, लेकिन जिले में मात्र 959 अभ्यर्थियों द्वारा ही काउंसेलिंग करायी गयी थी. काउंसेलिंग में शामिल हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं काे विद्यालय आवंटित करते हुए योगदान करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. = 594 शिक्षक व 345 शिक्षिकाओं का हुआ है चयन बीपीएससी तृतीय चरण के तहत जिले में 594 शिक्षक व 345 शिक्षिकाओं का चयन किया गया है. वहीं, 20 दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी चयन किया गया है. बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के तहत जिले में चयनित किये गये 959 गुरुजी में सबसे ज्यादा 1 से 5 वर्ग तक गुरुजी का चयन किया गया है. यानी आंकड़े पर नजर डालें तो 1 से 5 यानी प्रारंभिक विद्यालय में लिए 354, 6 से 8 मध्य विद्यालय के लिए 251, माध्यमिक विद्यालय 9 व 10 वर्ग के लिए 203 व उच्च माध्यमिक विद्यालय 11वीं व 12वीं के लिए 151 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया बीपीएससी टीआर-3 के तहत चयनित हुए 959 शिक्षकों को विभाग द्वारा विद्यालय आवंटित करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया है. सोमवार से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने आवंटित विद्यालय में योगदान करेंगे. साथ ही बताया कि अभी तक सोमवार से चयनित शिक्षकों से विद्यालय में योगदान कराने के लिए मौखिक निर्देश ही प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

