11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : भभुआ प्रमुख के पति की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम

इस महीने के एक तारीख को यूपी के चंदौली जिले के धानापुर कस्बा में गोली मारकर एक बस मालिक की हत्या मामले में चंदौली पुलिस ने नामजद किये गये भभुआ प्रखंड प्रमुख पति राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुरु प्रताप की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम रखा गया है.

भभुआ सदर. इस महीने के एक तारीख को यूपी के चंदौली जिले के धानापुर कस्बा में गोली मारकर एक बस मालिक की हत्या मामले में चंदौली पुलिस ने नामजद किये गये भभुआ प्रखंड प्रमुख पति राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुरु प्रताप की गिरफ्तारी पर 25000 रुपये का इनाम रखा गया है. प्रखंड प्रमुख पति के अलावा चंदौली पुलिस ने शिवपुर गांव के ही राणा प्रताप सिंह के बेटे अखिलेश सिंह के खिलाफ भी 25000 रुपये का इनाम रखा है. गौरतलब है कि एक मई को चंदौली जिले के धानापुर कस्बे में दिनदहाड़े जिले के अवही से वाराणसी के बीच चलने वाली धनुषधारी बस के मालिक और रायपुर निवासी 60 वर्षीय राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के बेटे विकास यादव ने धानापुर थाने में छह नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज करायी थी. इसमें पुलिस को बताया था कि एक मई को साढ़े तीन बजे उसके पिता राजकुमार यादव भाई अविनाश यादव के साथ धानापुर बस स्टैंड पर गये थे, तभी अचानक वहां तीन बाइक और एक सफेद रंग की वैगनआर कार से 12-15 की संख्या में बदमाश पहुंचे और गाली गलौज करते हुए आगे बढ़ने लगे, तभी उसने देखा कि बूढ़ेपुर निवासी शिवकुमार सिंह के बेटे गोपाल सिंह और उनके भाई प्रद्युम्न सिंह व संदीप कुमार सिंह असलहे से जान मारने की नीयत से उसके पिता पर गोली चलाने लगे. उसके बाद वैगनआर कार से शिवपुर भभुआ निवासी और गोपाल सिंह के मामा राघवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह और बभनियांव गांव निवासी शमशेर सिंह बाहर निकले और जोर जोर से सिर में गोली मारने के लिए चिल्लाने लगे. इस दौरान जब उसके बड़े पिता उदय नारायण और अन्य लोग आये, तो राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग फायरिंग करते हुए भाग निकले. = दो लोग गिरफ्तार, फरार चार लोगों पर लगा 25 हजार का इनाम इस मामले में चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने भभुआ प्रखंड प्रमुख पति राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुरु प्रताप और अखिलेश सिंह के अलावा एसपी ने बुढेपुर निवासी और भभुआ प्रखंड प्रमुख पति के मामा गोपाल सिंह, बलुआ के महुअर गांव निवासी अभिषेक सिंह और गाजीपुर के विशाल पासी पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा है. फिलहाल पुलिस इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार यूपी से लेकर बिहार तक छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले पुलिस ने हमलावरों को संरक्षण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन इस वारदात के मुख्य आरोपितों की तलाश अभी भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel