=स्कूल-कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के आसपास अभया ब्रिगेड तैनात भभुआ सदर. बिहार गृह विभाग के निर्देश के बाद स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के बाहर मनचलों और शोहदों पर लगाम लगाने के लिए बनाये गये अभया ब्रिगेड भभुआ शहर में सक्रिय हो गयी है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय अभया ब्रिगेड ने शहर के एक कॉलेज के बाहर बेवजह घूम रहे दो मनचलों को उठा लिया और उनसे कॉलेज के बाहर घूमने का कारण पूछा, लेकिन दोनों मनचले सादे वर्दी में सक्रिय महिला पुलिस अधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों को कब्जे में लेकर अभया ब्रिगेड की टीम ने उन्हें नगर थाने के सुपुर्द कर दिया. वहां कॉलेज के बाहर घूम रहे दोनों मनचले युवकों से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की. दरअसल, शहर के पटेल कॉलेज के बाहर सोमवार को अभया ब्रिगेड की महिला टीम सादे वर्दी में तैनात थी. इसी दौरान दोनों मनचले युवक आये और कॉलेज के बाहर खड़ी महिला पुलिस अधिकारी को ही ताड़ने घूरने लगे. जब सादे वर्दी में रही महिला अधिकारी ने उन दोनों से कॉलेज के बाहर खड़े रहने का कारण पूछा, तो दोनों माकूल जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद महिला अधिकारी की सूचना पर करीब रहे क्यूआरटी की पुलिस ने दोनों मनचले युवकों को पकड़ लिया. स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह घूमते मिले, तो पुलिस करेगी कार्रवाई दरअसल, स्कूल और कॉलेज सहित कोचिंग संस्थानों और जहां महिलाओं का आवासन है, वैसे जगहों पर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गृह विभाग बिहार सरकार ने सभी जिलों में अभया ब्रिगेड बनाया है. कैमूर में भी एसपी हरिमोहन शुक्ल के निर्देश पर सभी थानों में महिला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है, जो स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, हॉस्टल के आसपास फब्तियां कसने और छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर वार करेगी. इसके लिए जिले की सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में उन स्थानों की पहचान करने में जुट गयी हैं, जहां से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग संस्थानों के आसपास तथा आने जाने वाले वाले स्थलों, जहां छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं, उनकी हॉट स्पॉट के रूप में पहचान की जा रही है. वहीं जिले की पुलिस प्राचार्य, शिक्षक, छात्रावास के वार्डन, कोचिंग संचालकों से संवाद स्थापित कर महिलाओं और बच्चियों की समस्याएं सुनकर हाट स्पाट की पहचान में सहयोग हासिल करेगी. साथ ही शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं से सीधे संपर्क करेगी. =बोले थानाध्यक्ष नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा. इसके लिए अलग से एक टीम भी बनायी गयी है, जो प्रत्येक कार्य दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के बाहर सादे वर्दी में मौजूद रहेंगी और बगैर काम के बाहर घूमनेवाले मनचलों और शोहदों पर कार्रवाई करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

