मोहनिया सदर. मनरेगा भ्रष्टाचार के काजल की वह कोठरी बन चुका है, जिसमें प्रवेश करना तो दूर सिर्फ उसकी दहलीज पर कदम रखने से ही अधिकांश लोगों के दामन पर भ्रष्टाचार का बदनुमा धब्बा लग ही जाता है. मनरेगा के कुछ पदाधिकारी व कर्मियों ने योजनाओं में इस कदर लूट मचा रखा है, जिसे देखकर व सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. कुछ ऐसा ही ताजा मामला भभुआ प्रखंड की मींव पंचायत में सामने आया है. यहां नौ अलग- अलग योजनाओं में एक ही मजदूरों का फोटो साइट पर अपलोड कर लाखों रुपये का अवैध भुगतान कर सरकार के खजाने पर रात तो दूर दिन के उजाले में प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बंदरबांट कर लिया गया है. हम नहीं मनरेगा की साइट पर अपलोड की गयी मजदूरों की वह तस्वीर खुद इसकी गवाही दे रही है कि किस तरह एक ही मजदूरों को कई अलग-अलग योजनाओं पर एक साथ और एक समय में कार्य करते दिखाया गया है. जबकि, मास्टररोल में भिन्न भिन्न मजदूरों की हाजिरी दिखाकर साढ़े 19 लाख से अधिक रुपये का भुगतान किया गया है. सबसे खास बात तो यह है कि साइट पर जिन लोगों का मजदूर के रूप में फोटो अपलोड किया गया है, उनमें से किसी भी व्यक्ति के हाथ में कार्य करने का औजार यानी फावड़ा व टोकरी नजर नहीं आ रही है. मौन बेजुबान तस्वीर यह बयां कर रही है कि उक्त व्यक्तियों को सिर्फ खड़ा करा कर फोटो अपलोड कर दिया गया है. इतना ही नहीं कुछ योजनाओं में बनाये गये फोटो से फोटो अपलोड कर योजनाओं को लूट लिया गया है. # केस नंबर 01# मींव पंचायत के ग्राम भोखरी में अशोक सिंह के खेत से शिवपुर महावीर जी के खेत तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20581726 है. इसमें एक अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक मास्टररोल संख्या एक में 09 लोगों की उपस्थिति दर्ज कर 34290 रुपये, मास्टररोल संख्या दो में 08 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480 रुपये, मास्टररोल संख्या तीन में 05 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 19050 रुपये, मास्टररोल संख्या चार में 09 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290 रुपये व मास्टररोल संख्या पांच में 09 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290 रुपये इस तरह उक्त मास्टररोलों में 40 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 152400 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 02# मींव पंचायत के ग्राम भोखरी में न्यू बस्ती के मुन्ना सिंह के खेत से ओरा मोड़ तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20581727 है. इसमें एक अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक आठ मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टर रोल संख्या 07 में दस व्यक्तियों की हाजिरी दिखाकर 40640 रुपये, मास्टररोल संख्या 08 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40640, मास्टररोल संख्या 09 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 36576, मास्टररोल संख्या 10 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40640, मास्टररोल संख्या 11 में 08 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 32512, मास्टररोल संख्या 12 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40640, मास्टररोल संख्या 13 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40640, व मास्टररोल संख्या 14 में 05 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 20320 रुपये का भुगतान किया गया है. इस तरह उक्त योजना में 72 मजदूरों को 292608 रुपये का भुगतान किया गया है. जबकि, फोटो एक ही समूह के व्यक्तियों का एक ही समय में अलग-अलग योजनाओं में अपलोड किया गया है. # केस नंबर 03# ग्राम धर्मपुरा में श्याम बिहारी चौरसिया के खेत से न्यू बस्ती तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20582315 है. इसमें सात मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 15 में दस मजदूरों को 40640, मास्टररोल संख्या 16 में दस मजदूरों को 40386, मास्टररोल संख्या 17 में दस मजदूरों को 40640, मास्टररोल संख्या 18 में दस मजदूरों को 38100, मास्टररोल संख्या 19 में दस मजदूरों को 38100, मास्टररोल संख्या 20 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 32512, व मास्टररोल संख्या 21 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40640 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 04# मींव पंचायत के ग्राम सपनौतियां में लालबाबू के खेत से वंशीधर बिंद के घर तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20582324 है. इसमें आठ मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 39 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480, मास्टररोल संख्या 40 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, मास्टररोल संख्या 41 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480, मास्टररोल संख्या 42 में छह मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 22860, मास्टररोल संख्या 43 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 44 में सात मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 26670, मास्टररोल संख्या 45 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290 व मास्टररोल संख्या 46 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 05# ग्राम धर्मपुरा में रामायण पासवान के खेत से कुनकुनिया नदी तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20582320 है. इसमें एक अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक आठ मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 30 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480, मास्टररोल संख्या 31 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 32 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 33 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 32004, मास्टररोल संख्या 34 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 35560, मास्टररोल संख्या 35 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 28448, मास्टररोल संख्या 36 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, व मास्टररोल संख्या 37 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. इस तरह इस योजना में 72 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 267462 रुपये का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 06# ग्राम शिवपुर में भगवान चौरसिया के खेत से रामबचन चौरसिया के खेत तक पइन खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20582328 है. इसमें एक अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक नौ मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 47 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, मास्टररोल संख्या 48 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 49 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 50 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 51 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, मास्टररोल संख्या 52 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 53 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480, मास्टररोल संख्या 54 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 30480 व मास्टररोल संख्या 55 में छह मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 22860 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. इस तरह उक्त योजना में 78 मजदूरों को 297180 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 07# मींव पंचायत के ग्राम सेमरां में मेन रोड से होते ओरा मोड़ तक आहर खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20647386 है. तीन अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक इसमें पांच मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 189 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 39878, मास्टररोल संख्या 190 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 37084, मास्टररोल संख्या 191 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 39878, मास्टररोल संख्या 192 में आठ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 32004 व मास्टररोल संख्या 193 में पांच मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 20320 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. इस तरह उक्त योजना में 43 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 169164 रुपये का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 08# मींव पंचायत के ग्राम नवगांव में शिव विलास चौबे के खेत होते नवगांव पुल होते हुए हरनाथ सिवान तक बाहा खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20554773 है. इसमें चार अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक पांच मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 418 में नौ मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 34290, मास्टररोल संख्या 419 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, मास्टररोल संख्या 420 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100, मास्टररोल संख्या 421 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 38100 व मास्टररोल संख्या 422 में एक मजदूर की हाजिरी दिखाकर 3810 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. इस तरह उक्त योजना में 40 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 152400 रुपये का भुगतान किया गया है. # केस नंबर 09# ग्राम निमी में अरुण सिंह के खेत से दीपक सिंह के खेत होते महुआरी मुन्नी बिंद के खेत तक बाहा खुदाई कार्य जिसका वर्ककोड संख्या 20589217 है. इसमें छह अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चार मास्टररोल जारी किया गया है. इसमें मास्टररोल संख्या 800 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 39878, मास्टररोल संख्या 801 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40132, मास्टररोल संख्या 802 में दस मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 40132 व मास्टररोल संख्या 803 में सात मजदूरों की हाजिरी दिखाकर 28448 रुपये का भुगतान किया गया है. इस तरह उक्त योजना में 37 मजदूरों को 148590 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. यदि उक्त सभी नौ योजनाओं में जारी 59 मास्टररोल में 486 मजदूरों के नाम पर 19,64,182 रुपये का भुगतान किया गया है. # बोले पीआरएस इस संबंध में पूछे जाने पर मींव पंचायत के रोजगार सेवक शशिकांत साहनी ने पहले कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आये कि ऐसा नहीं है कि मजदूरों का एक ही फोटो कई योजनाओं में एक साथ, एक समय पर कार्य करते हुए अपलोड किया गया है, लेकिन जब साक्ष्य की बात आयी तो उन्होंने दबी जुबान से मेठ को दोषी ठहराया, लेकिन इसके प्रति जब उनकी जिम्मेदारी के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने दबी आवाज में कहा देखवाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

