चांद. पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ऋण धारकों को समझौता के लिए अवसर प्रदान किया गया है. ऋणधारक 13 दिसंबर को लोक अदालत भभुआ में जाकर आयोजित ओटीएस कैंप में शामिल होकर ऋण का समझौता करा सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए अपने पीएनबी की शाखा में भी संपर्क कर सकते हैं. इस संबंध में पंजाब नैशनल बैंक चांद के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को लोक अदालत भभुआ में ओटीएस कैंप का आयोजन किया गया है. ऋण धारक इसमें अपने ऋण के लिए समझौता करा सकते हैं या इससे पहले शाखा में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

