भभुआ प्रखंड में जल-जीवन हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
23 संकुल से चयनित 68 छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया भागफोटो 21 विजेता छात्र को प्रमाणपत्र देते शिक्षक एवं अन्य
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.प्रखंड स्तरीय जल-जीवन हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ के परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए जल और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे केवल प्रतियोगिता तक ही सीमित न रहें, बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को अपनायें. क्विज में पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भभुआ प्रखंड के कुल 23 संकुलों से चयनित 68 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज करायी. प्रतियोगिता के दौरान जल संरक्षण, पर्यावरण, हरियाली, जलवायु परिवर्तन और सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे गये, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास और पूरे उत्साह के साथ उत्तर दिया.
प्रतियोगिता में श्याम का रहा जलवा
भभुआ प्रखंड स्तरीय आयोजित जल-जीवन हरियाली क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया. जिसमें पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ के छात्र श्याम पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय सैंथा की छात्रा प्रियंका कुमारी को द्वितीय स्थान मिला, जबकि नेहरू स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय कम्हारी मनिहारी के छात्र दिवाकर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चयनित तीनों छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी शेष प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, ताकि उनमें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रेरणा बनी रहे. प्रतियोगिता में चयनकर्ता और सहयोगी के रूप में प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, शाहिदा खातून और सावित्री कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं कार्यक्रम का संचालन, देखरेख और पर्यवेक्षण जिला तकनीकी टीम के सदस्य शिवकुमार गुप्ता ने किया. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और हरियाली के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

