कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत किग्वे बीएड कॉलेज कुल्हड़िया के प्रांगण में शुक्रवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल का प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यम सिंह युवा प्रखंड अध्यक्ष ने की. संचालन सुनील खरवार ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के पूर्व रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष अकलु राम मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत अजीत सिंह व अकलू राम ने दीप जला कर की. इस दौरान कार्यक्रम में युवाओं का हौसला बुलंद करते हुए 2025 में तेजस्वी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान संजय सिंह, तौहीद खान, बृजेश सिंह यादव, एनाम खान, सुरेंद्र यादव, अरविंद यादव, शेषनाथ यादव, विनोद यादव, मनोज राजभर, प्रमोद राजभर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

