कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में दो दिन पूर्व हुए तारकेश्वर पासवान हत्याकांड में शामिल एक और आरोपित अफरोज को दुर्गावती पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर थाने ने ले आयी है . अफरोज दानापुर टेंपो स्टैंड के पास जिला पटना का निवासी है. इसके पहले पुलिस ने घटना के दिन मोहम्मद नेहाल व संतोष कुमार को खेदड़ कर पकड़ लिया था. दोनों बदमाश पुलिस से घिरा देख गाड़ी खड़ी कर पैदल ही खेत की तरफ भाग रहे थे. पकड़े गये उन दो बदमाशों से पुलिस को घटना के बारे में कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो पायी थी. एसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैसों के विवाद में बाइक सवारों को गोली मारने की बात कही गयी थी. लेकिन, एक और आरोपित अफरोज के पकड़े जाने के बाद घटना के बारे में बहुत कुछ खुलासा होने की उम्मीद बढ़ गयी है. बताते चले की 9 मई को यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित खजुरा बाजार में कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी थी. इसमें चंदौली जिले के सैयद राजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान की मौत हो गयी थी तथा चंदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी गांव निवासी कृष्णा पासवान गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया था. कृष्णा पासवान तारकेश्वर पासवान का ममेरा भाई था. कृष्णा पासवान का इलाज चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में कराया गया. उस दिन अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. हालांकि, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जगह-जगह नाकेबंदी कर दी थी, जिसका नतीजा निकला था कि गोलीकांड के बाद भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर रामगढ़ क्षेत्र में पकड़ लिया था. फिर भी कार सवार अन्य बदमाश भाग निकले थे. पुलिस ने शनिवार की शाम पटना में छापेमारी कर एक और अभियुक्त अफरोज को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पकड़े गये बदमाश से घटना के बारे में बहुत से राज खुलने की उम्मीद है. पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने के बाद ही पुलिस मीडिया में जानकारी देगी. घटना के बारे में विस्तृत खुलासा नहीं होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना क्यों हुई. किस तरह के धंधे के पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी उतना दूर से बॉर्डर पर किस साधन से पहुंचे. असलहा वहीं से लेकर आये थे या लोकल में किसी द्वारा उपलब्ध कराया गया. अभी कई बिंदुओं पर घटना के बारे में खुलासा होना बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

