चांद. मंगलवार को सीबीएसई द्वारा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के नौ छात्र 10 वीं के रिजल्ट में 90% से अधिक अंक लाये हैं. गौरव पांडे ने 97.2% अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया है. वहीं, आदित्य गुप्ता 95.2% और तेजस श्रीवास्तव भी 95.2% अंक के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, कृष चौधरी 92% के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे हैं. साथ ही सारांश श्रीवास्तव 91.6% अंक के साथ चौथे स्थान पर अंजली कुमारी व वंशिका पांडे 90.2% अंक के साथ पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनायी है. वहीं, गणेश केसरी व सृष्टि कुमारी 90% अंक के साथ विद्यालय में छठवें स्थान पर रहे है. लक्ष्य कुमार श्रीवास्तव 86.6% अंक के साथ विद्यालय में सातवां स्थान प्राप्त किया है. मानव भारती से दसवीं बोर्ड के परीक्षा में कुल 84 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सभी 84 बच्चे पास हो गये हैं. मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल पहुंचे और अपना रिजल्ट जाना. सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में आये नंबर को देख बच्चों में काफी खुशी देखी गयी. सीबीएसई द्वारा दसवीं के जारी किये गये रिजल्ट पर मानव भारती के प्राचार्य विकास कुमार पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों ने जिस तरह से सीबीएसई की परीक्षा में अंक प्राप्त किये हैं, यह स्पष्ट रूप से बता रहा है कि हमारे ग्रामीण व सुदूर क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. मानव भारती के बच्चों ने अपने मेहनत से प्रतिभा का लोहा मनवाया है, हम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और यह बच्चे आने वाले भविष्य में और बेहतर करें, इसके लिए विद्यालय की तरफ से उन्हें आगे भी निरंतर इसी तरह से सहयोग किया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है