भभुआ. जिले की चार पैक्सों में भंडारण क्षमता को लेकर चार नये गोदाम बनाये जायेंगे. उक्त घोषणा रविवार को कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने किया. इसके पहले डाॅ प्रेम कुमार द्वारा जिले के मोहनिया प्रखंड की दादर पैक्स के नये बनाये गये एक हजार एमटी के गोदाम तथा पानपुर पैक्स के नये बनाये गये 500 एमटी के गोदाम का उद्घाटन किया गया. साथ ही जिले के भगवानपुर प्रखंड के पढौती तथा रामगढ़ और कुदरा नगर पंचायत के जहानाबाद पैक्स तथा मोहनिया नगर पंचायत पैक्सों के लिए चार नये गोदाम बनाये जाने की भी घोषणा की गयी. इन गोदामों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा पैक्सों को अनुदान पर राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, नये गोदामों के बन जाने के बाद भंडारण क्षमता में 3000 एमटी की वृद्धि हो जायेगी. इसके बाद पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक भी की गयी, जिसमें पदाधिकारियों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गये किसानों के अनाज का ससमय भुगतान किये जाने तथा सीएमआर का चावल शत प्रतिशत बिहार राज्य खाद्य निगम को प्राप्त कराये जाने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी जयवर्धन सिंह व भभुआ विधायक भरत बिंद सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

