फोटो 8, पहले दिन वर्ग कक्ष में उपस्थित छात्र-छात्राएं.
रामपुर.
प्रखंड क्षेत्र के मईदाड़कलां बेलांव स्थित इंद्रा परशुराम सिंह महाविद्यालय में नये सत्र 2025-2029 के लिए बीए, बीएसी व बीकॉम के सेमेस्टर वन वर्ग संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. प्रथम दिन बड़ी संख्या में नामांकित छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में उपस्थित हुए. इस अवसर पर महाविद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सीनियर छात्र-छत्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कृष्ण ने महाविद्यालय के सभाकक्ष में सभी नये छात्रों को विषयवार शिक्षकों से परिचय कराया. इसके बाद प्राचार्य श्रीकृष्ण ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है. आप शिक्षा को समय दें., शिक्षा आपका समय बदल देगी. आगे उन्होंने माता-पिता व गुरुजनों के प्रति कर्तव्य को बताते हुए कहा जो बात हमारे काम की नहीं उन्हें देखते हुए भी न देखो, सुनते हुए भी न सुनो. वहीं, प्रो सीना सिंह ने अपने संबोधन में कही कि शिक्षा ही जीवन का आधार है. इसके बिना सब बेकार है. वहीं, पहले दिन नामांकित छात्र छात्राएं वर्ग कक्ष में प्रोफेसर का लेक्चर सुनते हुए प्रसन्न दिखे. इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रो सीना सिंह, प्रो कंचन सिंह, प्रो ममता कुमारी, मो जुली कुमारी दुबे, प्रो नीतू कुमारी, प्रो तौमिर अंसारी, कुमार, बनारसी दुबे अन्य शिक्षकगण सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

