रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सबार गांव के हाई स्कूल के खेल मैदान पर केएफसी गोल्ड कप महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को मुंगेर बनाम कैमूर के बीच खेला गया. इसमें टाइब्रेकर में मुंगेर ने कैमूर को 5-4 गोल से हरा कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य सह राजद नेता वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य विज्यंता बिंद, सबार पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, भभुआ नप अध्यक्ष विकास तिवारी उर्फ बब्बू तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. च की शुरुआत अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, राष्ट्रगान व कबूतर उड़ा कर की गयी. मैच शुरू होने के बाद हाफ टाइम और सेकेंड टाइम में भी दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं हो पायी, जिसके बाद हार जीत का फैसला टाइब्रेकर से लिया गया. इसमें मुंगेर ने 5-4 गोल से कैमूर को हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. काफी रोमांचक मैच में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरीज मुंगेर की मनीषा कुमारी व मैन ऑफ द मैच कैमूर की खुशबू कुमारी रही. रेफरी की भूमिका सुनील चंद्रवंशी, लाइंस मैन के रूप में उपेंद्र कुमार यादव, अंतिम राज, शशि मोहन सिंह रहे. मंच संचालन और उद्घोषक की भूमिका शिक्षक धर्मदेव चौधरी ने निभायी. इस मौके पर पूर्व भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र मल्लाह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर सिंह, धर्मपाल सिंह, उप प्रमुख सुनील यादव, सुरेश पासवान, शिक्षक विजय पासवान, कोच गुदरी शर्मा, चंदेश्वर मल्लाह, भरत प्रजापति, हरिवंश प्रजापति सहित दर्जनों गणमान्य और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है