चांद. प्रखंड अंतर्गत कुड्डी गांव की एक कलयुगी मां द्वारा अपनी सात माह की बेटी की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अपनी बच्ची की हत्या करने वाली कलयुगी मां की पहचान सूर्यदीप कुमार की पत्नी सोनम देवी के रूप में की गयी है. मामले में लड़की के पिता सूर्यदीप कुमार द्वारा चांद थाने में बेटी की हत्या करने वाली अपनी पत्नी सोनम देवी पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. मामला यह है कि शुक्रवार की रात कुड्डी गांव के सूर्यदीप साह की पत्नी सोनम देवी ने अपनी लगभग सात माह की बेटी अदिति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन लड़की को लेकर इलाज के लिए गांव के चिकित्सक के पास गये, लेकिन मृत बताये जाने की स्थिति में चांद लाये, जहां भी चिकित्सक ने जांच के बाद लड़की को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों द्वारा चांद थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चांद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इधर, यह बात गांव तथा प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग इसकी काफी निंदा कर रहे हैं. पूर्व में भी की थी एक बच्चे की हत्या परिजनों-ग्रामीणों ने बताया कि सूर्यदीप साह की पत्नी सोनम देवी मानसिक रूप से कुछ परेशान रहती है. पहले भी अपने एक बच्चे को पटक कर हत्या कर दी थी और यह उसकी दूसरी बेटी अदिति थी, जिसकी गला दबाकर उसने हत्या कर दी. इस संबंध में पूछे जाने पर चांद थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता सूर्यदीप कुमार द्वारा अपनी पत्नी सोनम देवी पर ही बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

