10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 57 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के तत्वावधान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यालय परिचारी पद हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर किया गया है

भभुआ नगर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के तत्वावधान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यालय परिचारी पद हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर किया गया है. इधर, परीक्षा के सफल संचालन व परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी खुद कमान अपने हाथों में लेते हुए भभुआ अनुमंडल के श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय व मोहनिया अनुमंडल के शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये तथा परीक्षा केंद्र की संपूर्ण वीडियोग्राफी भी करवायी जाये, जिससे परीक्षा प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी व कदाचारमुक्त बनाया जा सके. इधर, परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय परिचारी परीक्षा के लिए भभुआ अनुमंडल में नौ व मोहनिया अनुमंडल में चार केंद्र बनाये गये थे. भभुआ अनुमंडल में टोटल 5298 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें 1077 शामिल हुए व 4221 परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं, मोहनिया अनुमंडल में 1508 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें 322 परीक्षा में शामिल हुए व 1186 अनुपस्थित रहे. कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षार्थियों को पूरी तरह से भौतिक सत्यापन व फोटो से मिलान के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी. कार्यालय परिचारक परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंडाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी थी, ताकि किसी प्रकार की निधि व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न न हो. = सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये थे सीसीटीवी कैमरे परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी तीसरी आंख से की जा रही थी. परीक्षा के दौरान पल पल की जानकारी के लिए दोनों जगह अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया था. मोहनिया अनुमंडल में 21 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा परिचारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों का रुझान देखने को नहीं मिला, सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति 40.45 प्रतिशत से कम रही, यानी 57 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. अगर आंकड़े पर नजर डालें तो भभुआ अनुमंडल के नौ परीक्षा केंद्र पर 5298 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें परीक्षा में कुछ 1077 परीक्षार्थी शामिल हुए व 4221 अनुपस्थित रहे. यानी 57 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे. वहीं, मोहनिया अनुमंडल में भी टोटल 1508 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें 322 शामिल व 1186 अनुपस्थित रहे. यानी 21 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel