25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : रामगढ़ थाने को बिना सूचना दिये हेरोइन मामले में युवक को उठा ले गयी यूपी पुलिस, पूछताछ कर छोड़ा

युवक की पत्नी ने अपहरण का आरोप लगाकर दिया आवेदन

रामगढ़. स्थानीय रेफरल अस्पताल के समीप से बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिये ही बुधवार की सुबह करीब पांच बजे यूपी पुलिस ने एक व्यक्ति को उठा कर अपने साथ ले गयी. इस मामले में व्यक्ति की पत्नी ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया हैं. हालांकि, इधर अपहरण के सूचना पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला व डीएसपी भी रामगढ़ थाना पहुंच गये. जांच के दौरान जानकारी मिली की व्यक्ति को यूपी के गहमर पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी है. व्यक्ति की पहचान यूपी के गाजीपुर जिले अंतर्गत दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव निवासी फरिंद्र सिंह के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति फरिद्र सिंह पिछले करीब चार वर्षों से रामगढ़ नगर के सूर्य सरोवर के समीप किराये के मकान पर रह रहा था. जिसका पैतृक गांव यूपी के गाजीपुर जिला अंतर्गत दिलदारनगर थाना का कुर्सी गांव है. बच्चों की पढ़ाई को लेकर नगर में किराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था. बुधवार की सुबह के वक्त एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन आने के बाद उसने परिजनों को बताया कि कुछ देर में एक व्यक्ति से मिलकर आ रहा है. परंतु, काफी समय बीतने के बाद भी जब घर नहीं लौटा, तो परिजन खोजबीन करने लगे. उसके मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की गयी, किंतु मोबाइल बंद बताने लगा. इसके बाद परिजनों को अपहरण की आशंका होने लगी. खोजबीन करते हुए जब बाजार की ओर परिजन निकले, तो आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि उन्हें चारपहिया वाहन से कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती वाहन में बैठकर ले जाया गया है. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल स्थानीय थाने को सूचना देते हुए अपहरण का आवेदन दिया. इसके आलोक में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, अनुमंडल इंस्पेक्टर व डीइओ की टीम रामगढ़ी पहुंची और मामले का जांच की. इसमे जानकारी निकल कर सामने आया कि व्यक्ति को यूपी के गहमर पुलिस ने उठा कर ले गयी है.

# क्या कहती है व्यक्ति कि पत्नीफरिद्र सिंह के पत्नी पूनम देवी ने बताया गया कि बुधवार की सुबह पांच बजे मेरे पति के फोन पर 9122227290 से फोन आया, जो फोन यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुर्सी गांव के रहने वाले राजेश कुमार राम द्वारा किया गया था. कहा गया कि आप रामगढ़ सरकारी अस्पताल के पास आ जाइये. इसके साथ मेरे पति को चार अज्ञात लोग जबरदस्ती गाड़ी में बैठ कर ले गये. इसके बाद पति का मोबाइल नंबर और राजेश कुमार राम का मोबाइल नंबर दोनों बंद बताया रहा है. मेरे पति हम सभी से बोलकर गये थे कि मैं 20 मिनट में घर वापस आ जाऊंगा. # कहते है मोहनिया एसडीपीओ

इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि रामगढ़ बाजार के समीप से एक व्यक्ति का अपहरण का मामला आया था. व्यक्ति के पत्नी ने रामगढ़ थाने में पति के अपहरण किये जाने का आरोप लगा आवेदन दिया था. जांच के दौरान पता चला कि यूपी के गहमर पुलिस ने बिना कोई सूचना के युवक फरिद्र सिंह को गिरफ्तार कर यूपी ले गयी है. किस मामले में यूपी पुलिस ले गयी है, इसकी जांच की जा रही है.

हेरोइन के मामले में पूछताछ के लिए युवक को ले गयी थी यूपी पुलिस, छोड़ा

रामगढ़.

बुधवार की सुबह रामगढ़ के रेफरल अस्पताल के समीप से रामगढ़ थाना को बिना सूचना दिये यूपी पुलिस उठा कर ले गये एक युवक को बुधवार की शाम छोड़ दिया. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस एक व्यक्ति को हेरोइन से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए यूपी के गहमर ले गयी थी. मामले में पूछताछ के बाद यूपी पुलिस फरिंद्र सिंह को छोड़ दिया. गौरतलब हो की यूपी पुलिस यह पहली बार नहीं हैं कि, जब बिना लोकल थाने को कोई सूचना दिये ही किसी को उठा ले गयी है. इसके पहले भी कई लोगों को बिना सूचना के ही पकड़ कर यूपी ले जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel