13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों का बिजली बिल जीरो करेंगे मोदीजी : सम्राट

मोहनिया के जगजीवन मैदान से चुनावी सभा को डिप्टी सीएम ने किया संबोधित

मोहनिया के जगजीवन मैदान से चुनावी सभा को डिप्टी सीएम ने किया संबोधित मोहनिया शहर. भारत में पहले मुगल, फिर अंग्रेज, उसके बाद जब कांग्रेस ने लूटने का काम किया, तब 2014 में तंग आकर जनता ने भाजपा को जिताने का कार्य किया था. जनता ने जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का अवसर प्रदान किया, तभी उन्होंने उसी दिन से सोच लिया था कि भारत को अब सिर्फ सोने की चिड़िया ही नहीं बनाना है, बल्कि दुनिया में देश में डंका बजे, इसीलिए शेर बनाना है. यह बातें मंगलवार को मोहनिया के जगजीवन मैदान में आयोजित चुनावी सभा में संबोधन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा, 2014 में अर्थव्यवस्था काफी नीचे थी. लेकिन, जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना, तो देश की अर्थव्यवस्था सातवें से पांचवें स्थान पर आ गया. इस बार भी यदि आप भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम को जीता कर मोदीजी का हाथ मजबूत करते हैं, तो निश्चित ही विश्व में देश की अर्थव्यवस्था इस बार तीसरे स्थान पर आ जायेगी. कहा, जब 2017 में मोदी और नीतीश साथ-साथ आये, तो घर-घर बिजली पहुंच गयी. इस बार भी मोदीजी का वादा है कि वे सभी गरीबों का बिजली बिल जीरो करने का काम करेंगे. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब तक यह भी नहीं बता पा रही है कि इनका प्रधानमंत्री आखिर कौन होगा. चुनाव में प्रचार के लिए जब कांग्रेस के लोग आयें, तो आपलोग यह जरूर पूछें कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. केवल लुका-छिपी चल रही है. कभी ममता बनर्जी, कभी हेमंत सोरेन, तो कभी अखिलेश यादव और कभी अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने की बातें कह रहे हैं. ये सब चोरों के गिरोह हैं. क्या आप चोरों को वोट देंगे? आरक्षण की बात कर सिर्फ परिवार के लिए प्रचार करते हैं लालू राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लालूजी आरक्षण की बात करते हैं. लेकिन, एक भी दलित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए नहीं गये. वे सिर्फ अपने बेटा-बेटी के लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि मोदीजी का परिवार देश की पूरी 140 करोड़ की जनता है. पिछली बार बिहार की जनता ने लालटेन नहीं जलने दिया था. इस बार भी बिहार की जनता पर उन्हें पूरा विश्वास है कि 40 में से सभी 40 सीट जीता कर बीजेपी को मजबूत बनाने का कार्य करेगी. भाजपा की सरकार बनी, तो हर घर सोलर : संजय भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर घर-घर शौचालय बनाया गया, जबकि कोरोना में सभी गरीबों को राशन देने का कार्य किया गया. इस बार सरकार बनने पर हर घर सोलर दिया जायेगा और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क की जायेगी. इसके साथ ही राजद पर जमकर निशाना साधा गया. गौरतलब हो कि सासाराम संसदीय क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में जगजीवन मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इसें आये मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का बुके व माला से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन गजेंद्र गुप्ता ने किया. इस दौरान जगदानंद सिंह, संतोष रावत आदि मौजूद रहे. # इन लोगों ने भी किया संबोधित मोहनिया के जगजीवन मैदान में आयोजित सभा को एमएलसी सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक निरंजन राम, पूर्व विधायक वृजकिशोर बिंद, चेनारी विधायक मुरारी गौतम, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह, गीता पासी समेत बिहार प्रदेश के कई जगहों से आये नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel