नुआंव. रविवार के दोपहर प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उप परियोजना निदेशक आत्मा नवीन कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार व नीरज कुमार द्वारा दीप जला कर किया गया. साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत खेती के कई गुर सिखाये गये. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा किसानों को खरीफ में बुआई करने वाली फसल, मिट्टी जांच व रोग व्याधि पर चर्चा की गयी. किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन पर भी विशेष चर्चा की गयी. कम लागत में किसानों को अधिक लाभ कैसे प्राप्त होगा, इसकी भी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को दी गयी. मौके पर शुभम मंगल, अमरीश कुमार सिंह, अरुण कुमार, विकास कुमार, सत्य प्रकाश गौतम व अजय पांडेय उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है