भभुआ.
मोहनियां के डंडवा में बुधवार को जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इसमें संगठन की मजबूती व बूथ कमेटी व संगठनात्मक कार्यो पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी द्वारा हर घर झंडा अभियान चलाया जायेगा. इसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इधर, इस बैठक में राधेश्याम सिंह कुशवाहा को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रखंड अध्यक्षों ने जिले में पार्टी के मजबूत होने की बात कही और खुशी जाहिर किया. साथ ही पार्टी के नये जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर राधेश्याम सिंह कुशवाहा को हार्दिक अभिनंदन भी किया गया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को इतनी उंचाई व गहराई देनी है कि मात्र एक माह के अंदर जिलास्तर से लेकर बूथस्तर तक कांग्रेस ही कांग्रेस दिखाई देने लगे. बैठक में यूथ समन्वयक श्रीनिवास राठौर, सुदर्शन राम, सदर प्रखंड के अध्यक्ष हरिश रावत सहित रामप्रवेश सिंह, जयप्रकाश यादव, महेंद्र कुशवाहा, नूर हसन, मदन तिवारी, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है