18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानलेवा होने लगा अब एनएच-19 पर लग रहा भीषण जाम

पिछले एक माह से एनएच-19 पर लग रहे भीषण जाम अब जानलेवा साबित होने लगा है. शुक्रवार की रात उसरी गांव के पास से टोल प्लाजा से लेकर कुर्रा तक लगे जाम में फंसे ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर के दौरान घायल कंटेनर चालक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी

मोहनिया शहर. पिछले एक माह से एनएच-19 पर लग रहे भीषण जाम अब जानलेवा साबित होने लगा है. शुक्रवार की रात उसरी गांव के पास से टोल प्लाजा से लेकर कुर्रा तक लगे जाम में फंसे ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर के दौरान घायल कंटेनर चालक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. इसकी सूचना चालक के परिजनों द्वारा मोहनिया थाना को दी गयी है. मालूम हो कि पिछले एक माह से एनए-19 व टोल प्लाजा पर लग रहे भीषण जाम की समस्या से पहले ही लोग परेशानी झेल रहे थे, लेकिन अब तो लग रहा भीषण जाम जानलेवा भी हो गया है. लेकिन, सबसे हैरानी की बात यह है कि लाइफ लाइन कहे जाने वाले एनएच 19 पर लग रहे जाम की समस्या को लेकर एनएचएआइ से लेकर अनुमंडल प्रशासन गंभीर नहीं है. बस रटा रटाया बयान दिया जा रहा है कि ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या ओवरब्रिज का निर्माण आज ही शुरू हुआ है क्या, इसके पहले निर्माण कार्य नहीं चल रहा था. ऐसे में वाहन चालक टोल टैक्स सुरक्षित व सुविधा जनक यात्रा को लेकर भुगतान करते हैं, लेकिन एनएच-19 पर यात्रा सुरक्षित नहीं रह गयी है. जाम से परेशान रहने वाले चालक को अब दुर्घटना का भय सताने लगा है. # लाइफलाइन सड़क है एनएच-19 दो महानगर को जोड़ने वाली एनएच 19 सड़क लोगों के लिए लाइफलाइन सड़क मानी जाती है. रोहतास सहित अन्य जिले में ट्राॅमा सेंटर नहीं होने पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी सहित इसी सड़क से लोग दाह संस्कार के लिए भी वाराणसी जाते है. लेकिन टोल प्लाजा डिडखिली पर एक माह से लग रहे भीषण जाम से लोगों को बेहाल कर दिया है. इस समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन से लेकर टोल प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, चुप्पी साधे है. जबकि, प्रभात खबर द्वारा लोगों की समस्या को लेकर पिछले 10 दिन अलग-अलग तस्वीर व एंगिल से खबर को प्रकाशित कर रहा है, लेकिन प्रशासन व एनएचएआइ की चुप्पी से अब जाम के कारण लोगों की जान भी जाने लगी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया ट्रक और कंटेनर की टक्कर घायल कंटेनर चालक की मौत की सूचना उसके परिजन द्वारा दी गयी है. यह मालूम नहीं है कि जाम में टक्कर हुई थी या बाहर. लेकिन दुर्घटना में चालक घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel