30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालक से छिनतई के दौरान भाग रहा युवक दूसरे ट्रक से टकराया, घायल

सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव के समीप गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बालू लदे ट्रक के चालक से छिनतई के बाद भागने के दौरान पुसौली के रामपुर मोड़ के समीप एनएच दो पर ट्रक के धक्के से छिनतई कर भाग रहा एक युवक घायल हो गया.

मोहनिया शहर. सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव के समीप गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बालू लदे ट्रक के चालक से छिनतई के बाद भागने के दौरान पुसौली के रामपुर मोड़ के समीप एनएच दो पर ट्रक के धक्के से छिनतई कर भाग रहा एक युवक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची कुदरा पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायल युवक कुदरा थाना क्षेत्र के भेलामा गांव का निवासी बताया जाता हैं. इस मामले में अब तक छिनतई का शिकार हुए ट्रक मालिक द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी के अनुसार, सोनहन थाने के नाटी गांव निवासी विकास सिंह के ट्रक को चालक डेहरी से बालू लेकर नाटी गांव आ रहा था, जहां एनएच दो से होते वह रामपुर-सोनहन पथ से नाटी गांव जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाश ट्रक का पीछा करने लगे. इधर, ट्रक चालक को शक हुआ कि लूटपाट की नियत से पीछा कर रहे है, इसी दौरान चालक ने चालाकी दिखाते हुए खनेठी गांव तक ट्रक को ले गया, लेकिन इसके बाद बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक के आगे बाइक लगाकर दोनों तरफ की खिड़की से चढ़ने लगे. इधर, ट्रक चालक द्वारा अपने मालिक को पहले ही फोन से घटना की जानकारी दे दी गयी थी, जिसकी जानकारी मिलने पर ट्रक मालिक रामपुर सहित अन्य जगहों पर अपने मित्रों को सूचना दी. सूचना पर मालिक के साथ आसपास के लोग पहुंच गये थे, इधर लोगों को अपनी ओर आते देख बाइक सवार युवक भागने लगे, जो एनएच दो पर रामपुर मोड़ के समीप भागने के दौरान तेज गति से जा रहे एक ट्रक के धक्के से घायल हो गये, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया गया, जबकि दो युवक भागने में सफल रहे. इधर, सूचना पर पहुंची कुदरा पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले आयी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया, जबकि बाइक को जब्त किया गया है. # क्या कहते हैं ट्रक मालिक इस संबंध में नाटी गांव निवासी ट्रक मालिक विकास कुमार ने बताया मेरे ट्रक का चालक बालू लेकर डेहरी से घर आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ लोग छिनतई की नियत से पीछा करने लगे, जिसे देख चालक ने हमें सूचना दी, तो हम अपने आसपास के मित्रों को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे. यहां छिनतई कर रहे युवकों को जानकारी हुई कि ट्रक किसी लोकल आदमी का है, जो आ गया है, जिसके बाद सभी भागने लगे और भागने के दौरान एनएच दो पर जाकर ट्रक से टकरा गये. इस मामले में थाने द्वारा चालक को पहचान के लिए बुलाया गया था, जिसकी पहचान की गयी. अभी तक आवेदन नहीं दिये हैं. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया गुरुवार की देर शाम जानकारी मिली कि एक ट्रक चालक से छिनतई की नियत से बाइक सवार पीछा कर रहे थे, जो भागने के दौरान दुर्घटना में घायल हो गया. सूचना पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद रेफर किया गया है. किसी तरह की छिनतई की घटना नहीं हुई है, केवल शक किया जा रहा था. इस संबंध में कोई आवेदन थाने में अभी तक नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें