भभुआ नगर. बिहार दिवस के मौके पर शहर के जगजीवन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन भभुआ विधायक भरत बिंद, जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने दीप जला कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार व हिंदी गानों की मशहूर गायिका मधुरिमा बसु ने अपनी सुरों से समां बांध दिया. कार्यक्रम का प्रारंभ डीएवी विद्यालय के छात्रों द्वारा गणेश वंदना गाकर प्रारंभ हुआ. इधर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार तनुश्री ने जहां छठी मई के घटवा हो बिहार उहे ह…… जहवा के बेटी सीता राम जी पहुुनवा उ बिहार हउए हो.. की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद मशहूर गायिका मधुरिमा बसु ने एक से बढ़कर एक अपनी सुरों की जादू चलाया, जिस पर श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार प्रमोद पांडे सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ-साथ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. = बरसती आंख मेरी बादल की तरह तुम्हारी प्यार में……… भभुआ नगर. बिहार दिवस के मौके पर शहर के जगजीवन स्टेडियम में शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में देश के जाने माने व मशहूर कवियों ने भाग लिया. कवि सम्मेलन के दौरान पूनम श्रीवास्तव ने जिसने दिया राष्ट्रपति देश को पहले कितना बड़ा महान हमारा बिहार है, सुबह लिख दूंगी राम के संग श्याम लिख दूंगी, बरसती आंख मेरी बादल की तरह तुम्हारी प्यार में…. सहित कई प्रस्तुतियां दी. कवि सम्मेलन का नेतृत्व जिले के ही रहने वाले शंकर कैमूरी ने किया. शंकर कैमूरी ने भी एक से बढ़कर एक हास्य कविता प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

