रामगढ़.
शुक्रवार की दोपहर प्रखंड की अहिवास पंचायत भवन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैमूर के तत्वावधान में पेंशन से संबंधित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. जिसके संचालक विकास जय शंकर राम रहे. सीएम के दिये संदेश में बताया गया बिहार सरकार नीति न्याय के साथ विकास के पथ पर चल रही है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय संगत विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. सरकार ने वृद्धा, विधवा व दिव्यांगजनों की पेंशन की राशि को जून 2025 से 400 से बढ़ाकर प्रति माह 1100 रुपये कर दिया है. मौके मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र प्रसाद प्रजापति, शैलेंद्र कुमार पाठक, वार्ड सदस्य कन्हैया सिंह, रामगुनी राम, धर्मदेव राम, प्रेमशिला कुमारी, लाल जी राम आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है