29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : जिगिना पथ पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे, चलना हुआ दूभर

जीटी रोड से मोहनिया व रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाला जिगिना पथ भारी वाहनों के परिचालन से बदहाल हो गया है. सड़क पर कई जगह गड्ढे होने के साथ धंस गयी है, जिससे इस पर चलना दुश्वार हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहनियां शहर. जीटी रोड से मोहनिया व रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाला जिगिना पथ भारी वाहनों के परिचालन से बदहाल हो गया है. सड़क पर कई जगह गड्ढे होने के साथ धंस गयी है, जिससे इस पर चलना दुश्वार हो गया है. गड्ढों में प्रतिदिन वाहन फंस जा रहे हैं, जिससे घंटों इस पथ पर वाहनों का परिचालन बाधित हो जा रहा है. इस पथ में जगह-जगह तीन-तीन फुट तक गहरे गड्ढे बन गये हैं, जिससे किसी दिन यह सड़क बड़े हादसे की गवाह भी बन सकती है. जबकि, इससे प्रतिदिन दो पहिया, तीनपहिया वाहन पलट जा रहे हैं और इस पर सवार लोग घायल हो रहे हैं. किसी भी सड़क के निर्माण के बाद पांच साल तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी संवेदक की होती है, लेकिन इस पर संवेदक द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. प्रखंड क्षेत्र में दो आरओबी के क्षतिग्रस्त होने के बाद ओवर हेड बैरियर लगाया गया है, जिससे बड़े व भारी वाहन इसी सड़क से हाेकर गुजरते हैं. जीटी रोड-अर्रा पथ पर 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन हो से गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिससे होकर अभी भी छोटे बड़े वाहन हिचकोले खाते गुजरते हैं. इस पर न तो ग्रामीण कार्य विभाग का ध्यान है, न किसी जन प्रतिनिधि का. राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी इस ग्रामीण सड़क पर बेरोकटोक भारी वाहनों का परिचालन जारी है, जिससे सड़क बर्बाद हो गयी है. आये दिन चालकों और ग्रामीणों में विवाद होता रहता है, जिससे किसी दिन विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण पथों पर भारी वाहनों के परिचालन से कई जगह सड़क टूट कर बर्बाद हो गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण विकास विभाग मोहनिया के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार रंजन ने बताया कि भारी वाहनों के परिचालन का लेकर विभाग का ध्यान है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों की भराई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel