भभुआ सदर. मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतिभा खोज मशाल अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में गोलू कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन से कैमूर ने जहानाबाद को 2-0 से हरा दिया. मोतिहारी में हो रहे फुटबॉल अंडर-14 व 16 मैच का सोमवार को आगाज किया गया. इसमें संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित फुटबॉल टीम ने मशाल खेल खोज प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें कैमूर अंडर 14 बालक फुटबॉल का पहला मैच कैमूर बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया. इसमें कैमूर के फुटबॉल खिलाड़ी, गोलू कुमार, अनीश कुमार, सुधीर कुमार, सच्चिदानंद राम आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शन से कैमूर ने जहानाबाद को दो शून्य से पराजित किया. मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद सिंह ने बताया कि कैमूर के होनहार आज प्री क्वार्टर फाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी गयाजी से भिड़ेगी. जीत के लिए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कैमूर, ओम प्रकाश कुमार, एथलेटिक्स संयोजक दिलीप कुमार पटेल, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी सह संयोजक, शौकत अली गद्दी, विजय कुमार पाल, उदय शंकर राय, संजय कुमार, रौशन अली, गुदरी शर्मा, इंदु शेखर, ओम प्रकाश राम आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

