13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल : कैमूर ने अंडर-14 में गया जी और अंडर-16 में जहानाबाद को हराया

अंडर 14 वर्ग में सोमवार को कैमूर के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर गया जी को 5-0 से हरा दिया

भभुआ सदर. मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतिभा खोज मशाल फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 वर्ग में सोमवार को कैमूर के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर गया जी को 5-0 से हरा दिया. उधर, इसी प्रतियोगिता के अंडर 16 बालक वर्ग में कैमूर ने जहानाबाद को 7-0 से रौंदकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अंडर 14 वर्ग में कैमूर के गयाजी पर 5-0 की जीत में नीरज कुमार ने तीन, मन्नू कुमार व पवन कुमार ने एक-एक गोल किया. जबकि, अंडर 16 में जहानाबाद पर 7-0 से मिली जीत में कैमूर की ओर से नीरज कुमार ने पांच, मन्नू कुमार व ददन कुमार ने एक-एक गोल किया. अंडर 16 फुटबॉल में अब प्री क्वार्टर फाइनल में कैमूर का मुकाबला जमुई जिले से होगा. मीडिया पदाधिकारी डॉ तुलसी प्रसाद सिंह ने बताया कि मोतिहारी के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत तीन दिवसीय अंडर 14 व 16 बालक वर्ग फुटबॉल मैच आयोजित किये जा रहे है. इस प्रतियोगिता में नियमों के तहत 11 की जगह 7 खिलाड़ी ही भाग ले रहे है. कैमूर के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कैमूर, ओम प्रकाश कुमार, एथलेटिक्स जिला संयोजक दिलीप कुमार पटेल, फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी सह जिला संयोजक शौकत अली गद्दी, राजवंश दुबे, विजय कुमार पाल, उदय शंकर राय, संजय कुमार, रौशन अली, गुदरी शर्मा, ओम प्रकाश राम, रवींद्र पासवान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel