रामपुर. स्थानीय प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में सोमवार को बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड के अधिकारियों व बीएलओ के साथ अपर निर्वाचन पदाधिकारी वेद रिचा व एसडीएम म अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक की. इसमें अपर निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रामपुर में लिंगानुपात कम है, जो आपलोग डोर टू डोर जाकर वैसे महिला जो अभी शादी कर क्षेत्रों के गांवों में आयी है व वैसे युवती जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है, मतदाता सूची में नाम जोड़वा देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा जिस बूथ पर जो भी समस्या हो उसको हर हाल में बीडीओ को बताएं और समय रहते हुए हर हाल में उसको पूर्ण कर लें. ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. एसडीएम द्वारा खास कर सभी महिला बीएलओ से पूछताछ की कि आप लोगों में से कितने लोग डोर टू डोर जाकर कार्य करती है, तो सभी सभी ने हाथ उठा कर बोला कि हमलोग सभी जाते है. इस पर एसडीएम ने कहा आप लोग अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाताओं से संपर्क में रहे. सभी बूथों पर बनाये गये मतदाता सदस्यों से मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकालें. निर्देशित किया गया कि खासकर दिव्यांग मतदाता, नव युवक युवती जिनका नाम इस विधानन सभा चुनाव में छूटा है, उनका नाम युद्ध स्तर पर जोड़े. बैठक में चुनाव को ले अन्य विचार विमर्श करते हुए विभागीय कार्यों पर भी चर्चा की गयी. बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया प्रखंड क्षेत्र में 76 बूथ व अतिरिक्त 20 बूथ यानी कुल 96 बूथ है, जहां सारी सुविधा दुरुस्त करने के लिए सभी एचएम को निर्देशित कर दिया गया है. बैठक में बीइओ तेजस्विनी आनंद सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है