कुदरा. थाना क्षेत्र की नेवरास पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गये थे. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए कुदरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायल की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी जाने के क्रम में चंदौली पहुंचते ही घायल की मौत हो गयी. मृतक नेवरास पंचायत के नेवरास गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य 65 वर्षीय प्रद्युम्न खरवार बताये जाते हैं. इधर, घायल की चंदौली के पास मौत होने पर परिजनों ने शव को अपने गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जाता है कि मृतक प्रद्युम्न खरवार मृदुभाषी व बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. गांव के लोगों के हरेक सुख दुःख में शरीक रहते थे. वर्तमान में उनकी पत्नी नेवरास पंचायत की बीडीसी है. उक्त घटना से नेवरास गांव में मातम पसरा हुआ है. उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों कि भीड़ जुटी रही. वहींए परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है