10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर क्राइम और कानून की दी गयी जानकारी

KAIMUR NEWS.बुधवार को भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती अखलासपुर स्थित श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर क्राइम और पुलिस का कार्य करने व कानून की जानकारी दी.

एसपी के निर्देश पर विद्यालयों में छात्राओं के बीच चलाया जा रहा जागरूकता अभियानप्रतिनिधि, भभुआ सदर.

बुधवार को भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती अखलासपुर स्थित श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा, साइबर क्राइम और पुलिस का कार्य करने व कानून की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्देश्य पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत छात्रों में सुरक्षा, सतर्कता और पुलिस पर विश्वास की भावना को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आपातकालीन स्थिति में डायल 112 के माध्यम से त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने व पुलिस की 24×7 उपलब्धता के बारे में भी एसडीपीओ ने जानकारी दी. गौरतलब है कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ल के नेतृत्व में कैमूर पुलिस जिले में विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं एवं छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, उन्हें आवश्यक सुरक्षा जानकारी उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है. इसको लेकर पुलिस के शीर्ष अधिकारी विभिन्न विद्यालयों में स्वयं उपस्थित रहकर छात्राओं से रूबरू हो रहे हैं. इसके अलावा अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में छात्राओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी जा रही है. साथ ही तत्काल सहायता के लिए गठित अभया ब्रिगेड, महिला हेल्प डेस्क और पुलिस से संपर्क के प्रभावी माध्यमों से भी अवगत कराया जा रहा है. इस पहल का लक्ष्य महिलाओं को उनके अधिकारों, उपलब्ध कानूनी प्रावधानों और पुलिस की त्वरित सेवाओं से जोड़ना है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे निर्भीक होकर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें.

सफल प्रयास से पुलिस और जनता के बीच बढ़ता है विश्वास

एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि इस प्रकार के प्रयास से पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ता है. छात्राओं व महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी होती है. पुलिस का यह प्रयास उन्हें छोटी गलतियों के परिणामों और सही निर्णय लेने के महत्व के बारे में जागरूक करता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और पुलिस प्रशासन ऐसे सभी अभियानों को प्रभावी, परिणामोन्मुख और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel