रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरांव गांव में तीन दिवसीय कैमूर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार की रात में फाइनल मैच के साथ समापन हुआ. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अजय दुबे अधिवक्ता, प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया. उसके बाद प्रखंड प्रमुख द्वारा दोनों टीम अहिरौली व बनौली के कैप्टन के बीच टॉस किया गया. इसमें अहिरौली टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 69 रन बनायी. इसके बाद बनौली की टीम आठ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज दोनों राजू कुमार रहे. अंपायर के रूप में कन्हैया पासवान, प्रिंस पासवान व स्कोरर सोनू पासवान रहे. क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कपूरचंद पासवान सीआरपीएफ व अध्यक्ष अशोक यादव कैमूरी रहे. सहयोगी मुसाफिर सिंह, आकाश सिंह, सत्यम सिंह, मुकेश, राकेश, पिंटू, रोहित, अभिषेक, नंहक सिंह, मिथलेश, आजाद सिंह व गौतम पासवान थे. मंचासीन विजय पासवान, पूर्व प्रमुख राजेश पासवान, सुरेंद्र प्रजापति, रामकेशी राम व रामएकबाल चौबे रहे. मैच के दौरान ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है