11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर गायब मिले गुरुजी, तो होंगे निलंबित

विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बगैर सूचना के विद्यालय छोड़कर घर जाने व लापता होने वाले गुरुजी लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.

भभुआ नगर. विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बगैर सूचना के विद्यालय छोड़कर घर जाने व लापता होने वाले गुरुजी लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अधिकारियों की जांच के दौरान बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले गुरुजी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय में हाजिरी लगाकर लापता रहने वाले गुरुजी पर कार्रवाई करने के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग डॉ एस के सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि अधोहस्ताक्षरी को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं, स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़कर लापता हो जाते हैं. मिली सूचना के आधार पर विगत 28 अप्रैल को कुछ विद्यालयों की जांच भी करायी गयी, तो मामला सही मिला. साथ ही जारी आदेश में कहा है कि यदि कोई शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर लापता हो जाता है, तो ऐसे शिक्षक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाये. साथ ही ऐसे शिक्षक जो विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित मिलते हैं, तो बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले गुरुजी पर विभागीय कार्रवाई की जाये. अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि विद्यालय में हाजिरी लगा लापता होने वाले गुरुजी विद्यालय से धोखाधड़ी करते हैं, जो एक संगीन मामला है. हाजिरी लगा विद्यालय से लापता रहने वाले गुरुजी पर तत्काल यानी जिस दिन लापता मिलते हैं, तत्काल उसी दिन निलंबन की कार्रवाई की जाये. = विद्यालय व स्थानीय स्तर पर राजनीति करने वाले गुरुजी होंगे निलंबित जिले के ऐसे गुरुजी जो स्थानीय रहने के कारण विद्यालय में राजनीति करते हैं व विद्यालय का माहौल खराब करते हैं, ऐसे गुरुजी पर निलंबन की कार्रवाई होगी. स्थानीय राजनीति में संलिप्त रहकर विद्यालय का माहौल खराब करने वाले शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई करने के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि कुछ विद्यालयों में ऐसा पाया गया है कि शिक्षक स्थानीय होने के कारण स्थानीय राजनीति में लिप्त पाये गये. इतना ही नहीं ऐसे शिक्षक विद्यालय में भी राजनीति का माहौल बनाये हुए हैं, जिसके कारण विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था खराब हो रही है. साथ ही आदेश में कहा है कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ निलंबन की कार्रवाई की जाये. — बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने बताया सभी प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी किया गया है कि अगर विद्यालय में हाजिरी लगाकर शिक्षक अधिकारियों की जांच के दौरान लापता मिलते हैं, तो ऐसे शिक्षकों पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel