भभुआ सदर. जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर इन दिनों जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी के निमित गुरुवार रात भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न होटलों की औचक जांच पड़ताल और छापेमारी की. चेकिंग के दौरान होटल संचालकों को आगंतुक पंजी में की गयी प्रविष्टियों व अन्य आवश्यक जांच कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान होटलों के आगंतुक पंजी सहित होटलों के कमरों में मिले लोगों से पूछताछ की गयी और उनके पहचान संबंधित डॉक्यूमेंट की भी जांच की गयी. इस बाबत एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में होटलों के संचालकों और मैनेजरों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से होटल में रूम बुक करने से पहले उसकी जांच कर लें और उनके पहचान पत्रों का भी सही से मिलान कर लें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध इधर-उधर घूमते दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. साथ ही उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखें. होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में बगैर वैध पहचान के होटलों में किसी को कमरा नहीं देना है, जांच के क्रम में अगर पकड़े जाते है तो वैसे होटल संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर के होटलों में एसडीपीओ के औचक निरीक्षण के दौरान नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. ……जिले भर के होटलों का पुलिस अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

