भभुआ सदर.
मंगलवार को फर्जीवाड़ा और जालसाजी के मामले में फरार चल रहे जिले के दो अभियुक्तों के घरों पर कोर्ट द्वारा जारी हाजिर होने के निर्देश को चस्पा किया. हरियाणा कोर्ट का इश्तेहार लेकर भभुआ नगर थाने पहुंचे हरियाणा के चरखी दादरी जिले के दादरी थाने के सिपाही संदीप ने बताया कि कैमूर जिले के भभुआ थानाक्षेत्र के नखतौल गांव के रहनेवाले बिलेटन प्रसाद के बेटे संतोष कुमार रजक और पलका गांव निवासी कृष्णा राम की बेटी नीतू कुमारी उर्फ त्रिशा के खिलाफ दादरी थाने में फर्जीवाड़े और जालसाजी के मामले में केस दर्ज हुआ था. इस मामले में दोनों के फरार रहने पर कोर्ट द्वारा हाजिर होने का इश्तेहार निकाला गया है, जिसे भभुआ थाने की पुलिस के मदद से दोनों आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

