बिहार सरकार ने बढ़ायी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, पात्र युवाओं को मिलेगा ₹1000
20 से 25 युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दो वर्ष तक मिलेगा इस योजना का लाभप्रतिनिधि, भभुआ नगर.
बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहारा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का दायरा और अधिक विस्तृत कर दिया है. अब इस योजना का लाभ केवल तकनीकी या व्यावसायिक योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के स्नातक (ग्रेजुएट) युवा-युवतियां भी इसके पात्र होंगे. सरकार के इस फैसले से जिले भर में बड़ी संख्या में स्नातक बेरोजगारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है. इस योजना के तहत पात्र युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह का भत्ता दिया जायेगा, ताकि वे अपने पसंदीदा क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सुचारू रूप से कर सकें. यह सहायता अधिकतम दो वर्षों तक उपलब्ध होगी, बशर्ते लाभार्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच हो. सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में केवल वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो किसी भी तरह की नौकरी, स्वरोजगार या अन्य आय के निश्चित स्रोत से जुड़े न हों. आवेदन प्रक्रिया के दौरान बेरोजगारी, शैक्षणिक योग्यता और आयु से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे. सरकार स्तर से जारी निर्देश में कहा गया है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बड़ी संख्या में युवा उचित अवसरों के अभाव में तैयारी नहीं कर पाते. ऐसे में आर्थिक सहायता उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त करेगी. इधर, योजना के विस्तार को युवा वर्ग ने स्वागत योग्य कदम बताया है,. उनका मानना है कि यह निर्णय न केवल आर्थिक बोझ कम करेगा, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए अनुकूल माहौल भी तैयार करेगा.क्या कहते हैं डीआरसीसी प्रबंधक
इस संबंध में डीआरसीसी प्रबंधक मोहम्मद अख्तर अली ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ केवल इंटर पास युवक-युवतियों तक सीमित था. लेकिन, अब इसे स्नातक स्तर तक बढ़ा दिया गया है. स्नातक में पढ़ने वाले या स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवा-युवतियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), भभुआ में पूरी की जायेगी, जहां आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र अभ्यर्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

