नुआंव. शुक्रवार की दोपहर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन मुखराव के कठौड़ा व कोटा के गांव में किया गया. कार्यक्रम के दौरान चौपाल में पहुंचे किसानों से कृषि समन्वयक सत्य प्रकाश गौतम ने कहा खेती के इस पिक सीजन में किसान उन्नत बीज व खेतों की मिट्टी की जांच कराकर खेती करे, जिससे पैदावार अच्छी होगी. फसल कटने के बाद किसान खेतों में पराली को न जलाएं. पराली जलने से खेतों में रहने वाले जैविक कीट मर जाते है. इससे फसल प्रभावित होती है. चौपाल में कृषि यंत्रीकरण, उद्यान आत्म, मिट्टी जांच, पशुपालन, बीज, खाद, किसान कॉल सेंटर, मोबाइल एप, बिहार कृषि रेडियो एप सहित अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी. मौके पर रिंकू कुमार, पंच देव, मुखी राम वार्ड सदस्य, प्रतिमा देवी सीएम जीविका, अभिषेक कुमार राय, डिप्टी राम, आरती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया. कृषि विभाग से अंबरीष कुमार सिंह, शुभम मंगल, विकास कुमार, अरुण कुमार, किसान सलाहकार विजय सिंह शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है