24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : बेटियों को भी हर क्षेत्र में दें जगह, तभी होगा विकास : डीएम

देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रही है. महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक समाज में मिले इसके लिए सभी माता-पिता बेटों की तरह बेटियों व बहनों को भी मौका दें, तभी वह आगे बढ़ सकेगी.

भभुआ नगर. देश की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रही है. महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक समाज में मिले इसके लिए सभी माता-पिता बेटों की तरह बेटियों व बहनों को भी मौका दें, तभी वह आगे बढ़ सकेगी. एक तरफ जहां बच्चे को माता-पिता बोलते हैं कि बीए कर लो, एमए कर लो लेकिन बेटियों को कहते हैं शादी कर दी जाये. जबकि, सभी को मौका देना चाहिए कि वह क्या करना चाहते हैं. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना दिमाग है, उसे जरूर मौका देना चाहिए कि वह पढ़ना चाहता है या किसी और क्षेत्र में जाना चाहता है. साथ ही कहा कि महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा भी कन्या उत्थान योजना, साइकिल, पोशाक योजना, प्रोत्साहन योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई योजनाएं संचालित की जाती हैं, ताकि महिलाओं का हर क्षेत्र में विकास हो. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि बिना मातृ शक्ति के उत्थान के हमारा व स्वस्थ समाज का विकास नहीं हो सकता है. साथ ही कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं. महिला को थाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो व अपनी बातें खुलकर रख सके इसके लिए सभी थानों में महिला डेक्स अलग से बनाया गया है, जहां महिला पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमा को अलग फोल्डर में संधारित किया जाता है, ताकि समय पर महिलाओं की समस्या का निष्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से जिला स्तर पर महिला थाना भी बनाया गया है, जहां महिलाएं घरेलू हिंसा, उत्पीड़न सहित अन्य मामले दर्ज करा सकती हैं. इधर, कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 20 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही महिलाएं किस किस क्षेत्र में किस तरह का योगदान किया है, उनके बारे में भी कार्यक्रम के दौरान विस्तार से बताया गया, ताकि और भी महिलाएं उनसे प्रेरणा ले सकें. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रवीण कुमार ने किया. इस दौरान एडीएम, उप विकास आयुक्त वरीय उप समाहर्ता गौरव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव सज्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. = गायिका तनुश्री ने दी शानदार प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध लोक गायिका तनुश्री ने मनमोहक गीतों के माध्यम से स्त्री का वर्णन करते हुए शानदार प्रस्तुति दी. इनमें जनक दुलारी कुल वधू दशरथ की राजरानी होकर दीन वन में बिताती है, की प्रस्तुति होते ही लोग गमगीन हो गये. हालांकि गीत की प्रस्तुति देने के बाद तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा. कार्यक्रम के प्रारंभ गिटार वादन से हुआ था. = कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जिला प्रशासन द्वारा लाइव प्रसारण दिखाया गया. जिला प्रशासन द्वारा दिखाये गये लाइव प्रसारण काे घर में बैठे लोगों ने भी देखा. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व कई महिला पदाधिकारी द्वारा भी अपने संबोधन के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान पुरुषों को महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार की शपथ दिलायी गयी कि कोई भी पुरुष महिलाओं के विरुद्ध कोई गलत आचरण नहीं करेंगे. = इन महिलाओं को किया गया सम्मानित = चित्रकला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर अंकिता को किया गया सम्मानित ग्रामीण प्रवेश में रहने वाली अंकिता कुमारी द्वारा बगैर योग्य गुरु के इंटरनेट के माध्यम से चित्रकला को सीख कर जिला स्तरीय युवा उत्सव में चित्रकारी विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ राज्य स्तर जिला युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने व देश स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया. = अधौरा प्रखंड की आसान पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी को शिक्षा, रोजगार, पोषण, स्वास्थ्य व जल की सुविधा सुनिश्चित करने में तत्पर रहने पर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. = बैडमिंटन खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर बालिका खिलाड़ी गरिमा कुमारी को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, खो-खो के खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर बालिका खिलाड़ी प्रतिज्ञा राज्य को सम्मानित किया गया. = विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व 2024 में जिले को इंस्पायर माणक योजना अंतर्गत और विद्यालय से बच्चों को रजिस्ट्रेशन अधिक करने पर शिक्षिका श्वेता सुरभि को सम्मानित किया गया. = शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागने के लिए पीवीएल प्रोजेक्ट टीएलएम सहित सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल संचालन करने पर शिक्षिका काजल सिंह को सम्मानित किया गया. = उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान व महत्वपूर्ण कार्य करने पर कुमारी सरिता यादव को सम्मानित किया गया. = दीदी की रसोई में महत्वपूर्ण कार्य करने पर लक्ष्मी दीदी को सम्मानित किया गया. = स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए फरहत दीदी को सम्मानित किया गया. = सामुदायिक शिक्षक व कैरियर विकास केंद्र में विद्या दीदी के पद पर कार्य रेणु देवी को बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व मार्गदर्शन देने के लिए सम्मानित किया गया. = प्रज्ञा जीव का महिला प्रशिक्षण व शिक्षक स्वावलंबी सहकारी समिति महिलाओं को क्षमता वर्धन करने व प्रशिक्षित करने के लिए मंजू तिवारी व जूना देवी को सम्मानित किया गया. = स्वच्छता प्रवेशिका के पद पर कार्यरत करते हुए खुले में शौच मुक्त अभियान के लिए जागरूकता अभियान चलाने व शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए गीता देवी व सुशीला कुमारी को सम्मानित किया गया. = कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा महिलाओं को जागरूक करने व किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने पर संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया. = सामाजिक कार्यकर्ता के क्षेत्र व 50 महिलाओं की सहायता पहुंचाने व संकट में फंसी महिलाओं को सहायता पहुंचाने पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता कुमारी को सम्मानित किया गया. = स्वास्थ्य के कार्य में सराहनीय कार्य करने पर आशा कार्यकर्ता मंजू देवी व डॉक्टर किरण सिंह को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें