11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल के स्वागत में सज रहा हवाई अड्डा मैदान, उत्सव का माहौल

झूले, चरखी व पारंपरिक उत्पादों से सजेगा नववर्ष मेला, तैयारी अंतिम चरण में

झूले, चरखी व पारंपरिक उत्पादों से सजेगा नववर्ष मेला, तैयारी अंतिम चरण में भेड़ों की लड़ाई व मनोरंजन के साधन बनेंगे मेले का मुख्य आकर्षण भभुआ शहर. नये साल के आगमन को लेकर भभुआ शहर स्थित हवाई अड्डा मैदान में उत्सव का माहौल बनने लगा है. नववर्ष मेले की तैयारियां अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. मैदान में जगह जगह झूले, चरखी, मनोरंजन के विभिन्न साधन व अस्थायी दुकानें लगनी शुरू हो गयी हैं. छोटे बड़े दुकानदार अपने अपने स्टॉल सजा रहे हैं व बिक्री के लिए सामान व्यवस्थित किये जा रहे हैं, ताकि नववर्ष के अवसर पर आने वाली भीड़ की जरूरतों को पूरा किया जा सके. मेले में इस बार पारंपरिक व देसी उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष लकड़ी के खिलौने, हाथ से बनी चरखी व पत्थर से निर्मित सील ओखली की मांग अधिक रहेगी. आधुनिक खिलौनों के साथ पारंपरिक वस्तुओं के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है, जिससे व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग घरेलू उपयोग व सजावट के लिए इन वस्तुओं को अधिक पसंद कर रहे हैं. हवाई अड्डा मैदान में लगने वाला यह मेला केवल खरीदारी तक सीमित नहीं रहता, बल्कि बच्चों व युवक युवतियों के मनोरंजन का भी प्रमुख केंद्र बन जाता है. बच्चों के लिए कई तरह के झूले, नाव झूला व ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन के साधन लगाये जा रहे हैं, जबकि युवाओं व बुजुर्गों के लिए भी मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की जा रही है. इस मेले का एक विशेष आकर्षण जानवरों की लड़ाई, विशेषकर भेड़ों की लड़ाई मानी जाती है. यह आयोजन वर्षों से स्थानीय परंपरा का हिस्सा रहा है व इसे देखने के लिए दूर दराज के गांवों से भी लोग पहुंचते हैं. दर्शकों की भारी भीड़ के चलते यह आयोजन मेले का प्रमुख आकर्षण बन जाता है. व्यापारियों व आयोजकों के अनुसार नववर्ष के मौके पर मेले में हजारों की संख्या में आमजन के पहुंचने की संभावना है. परिवार के साथ लोग खरीदारी व मनोरंजन के उद्देश्य से बड़ी संख्या में यहां आते हैं. इसे देखते हुए दुकानदार पहले से ही पर्याप्त स्टॉक जुटा रहे हैं. नववर्ष मेले की तैयारियों ने भभुआ शहर में उत्साह व उल्लास का माहौल बना दिया है. हवाई अड्डा मैदान एक बार फिर रंग, रोशनी, मनोरंजन व व्यापारिक गतिविधियों से गुलजार होने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel