14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासा व बर्फीली हवाओं से ठंड में जकड़ा शहर, आग बना सहारा

दिनभर सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, पछुआ हवा से बढ़ी जबर्दस्त ठंड

फोटो 21 दिनभर सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, पछुआ हवा से बढ़ी जबर्दस्त ठंड = तेज ठंड से बाजारों में छाया सन्नाटा, कारोबार पर पड़ा असर = प्रभात खबर लाइव भभुआ सदर. उफ इतनी ठंड कि हाथ-पैर सुन्न हो जा रहे हैं, हर किसी की जुबान पर यही शब्द थे. गुरुवार को दिन के 12 बजे नींद लेने का वक्त नहीं, बल्कि कामकाज और कारोबार में जुटने का समय था, लेकिन, गुरुवार को 10 किमी की रफ्तार के साथ चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं के चलते शहर में कोई आग जलाने में व्यस्त है, तो कोई ठंड भगाने के जतन में लगा हुआ है. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले एकता चौक, पटेल चौक, पश्चिम बाजार, पुराना चौक आदि हर तरफ कुछ यही आलम नजर आया. ठंड की स्थिति ऐसी की मनुष्य तो इससे बचने की जतन में लगे ही है. जानवर भी ठंड भगाने के लिए आग के करीब आने से अपने आप को बचा नही पा रहे है. इधर आपदा विभाग के निर्देश के बावजूद प्रशासन का अलाव कहीं भी जलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ठंड से परेशान लोग अपने स्तर से जलावन की व्यवस्था करते हुए नजर आये. = सुबह 10 बजे : सगड़ी पड़ाव व एकता चौक कुहासा के कारण गुरुवार की सुबह 10 बजे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और तेज हवा के कारण सर्द माहौल बना रहा. इसका असर शहर के कारोबार पर साफ दिखा. एकता चौक पर रेडीमेड कपड़े, स्कूल ड्रेस, कॉपी-किताब, पर्स, बैग व कॉस्मेटिक्स की दुकानें तो खुली थीं, लेकिन चहल-पहल नदारद रही. सगड़ी पड़ाव पर मजदूरों व कुछ दुकानदारों को लकड़ी व गत्ता जलाकर ठंड भगाते देखा गया. अपराह्न 12 बजे से रात नौ बजे तक जाम से घिरी रहने वाली सड़क पर आवाजाही बेहद कम रही. ठंड से जूझते लोगों की भीड़ एकता चौक के चाय स्टॉलों पर लगी रही, जहां हर कोई पहले चाय पाने की जल्दी में दिखा. = 10:30 बजे : पश्चिम बाजार ठंड की वजह से पश्चिम बाजार का भीड़भाड़ वाला इलाका भी सूना नजर आया. कपड़े, सोना-चांदी व किराना दुकानों पर ग्राहक नहीं के बराबर थे. कहीं-कहीं इक्का-दुक्का ग्राहक दिखे. कपड़ा व्यवसायी रमेश साह ने बताया कि बर्फीली हवा व बढ़ती ठंड का सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नये साल व मकर संक्रांति के आसपास बाजार में रौनक लौटेगी. = 11:10 बजे : कचहरी रोड बीते दो दिनों से बढ़ी ठंड ने हमेशा व्यस्त रहने वाली कचहरी रोड को भी सुस्त कर दिया. ठंड इतनी ज्यादा रही कि थोड़ी देर में ही हाथ-पैर गलने लगते हैं. सदर अस्पताल के समीप दुकानदार गत्ता व लकड़ी तापते नजर आये. दुकानदारों ने बताया कि ठंड के कारण बिक्री घट गयी है और महिला ग्राहक लगभग गायब हैं. पूरे दिन धूप नहीं निकलने से अंधेरा सा माहौल बना रहा. = 11:30 बजे : जेपी व पटेल चौक अतिव्यस्त बाइपास सड़क होने के कारण जेपी चौक व पटेल चौक से बड़े व छोटे वाहनों का आना-जाना जारी रहा, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ कम दिखी. हर तरफ लोग ठंड से सिकुड़े नजर आये. दुकानों में नाममात्र के ग्राहक थे. अखलासपुर निवासी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि ठंड के कारण हालत खराब हो गयी है, हाथ-पैर सुन्न हो जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel