चैनपुर. थाना क्षेत्र की जगरिया पंचायत स्थित भगवानपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के बाद घायल चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दोनों ही पक्षों द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल की गयी छापेमारी के दौरान दोनों ही पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मारपीट मामले में पहला आवेदन भगवानपुर गांव के वार्ड पंच निवासी अशोक शर्मा की पत्नी सुनीता देवी के द्वारा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने दरवाजे पर बेटी के साथ बैठी थी, तभी पड़ोसी दयाल हलवाई की पत्नी गाली गलौज करने लगी. इसके बाद उनका बेटा मुलायम हलुवाई, उत्तम हलुवाई व अन्य लोग आये और आते ही मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनके पति अशोक शर्मा और अनिल शर्मा, आलोक शर्मा, आकाश शर्मा आदि घायल हो गये. इस मामले में दूसरा आवेदन दयाल हलवाई की पत्नी गीता देवी द्वारा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि वह अपनी सास के साथ छत पर बैठी थी, तभी उनके पड़ोसी अशोक शर्मा की पत्नी सुनीता देवी गाली गलौज करने लगी. उन्होंने बताया है कि उनके द्वारा फोन कर अपने पति अशोक शर्मा, अमित शर्मा, आकाश शर्मा, आलोक शर्मा को बुलाया गया, जिस पर वह वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह व अन्य लोग घायल हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों ही पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों ही पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है