चैनपुर. थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक वृद्ध सहित दो महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें परिजनों द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इलाज के बाद घायल पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मंतोष बिंद की पत्नी लीलावती देवी द्वारा थाने में आवेदन देते हुए गांव के ही पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार लोगों में पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी पिंटू गोंड, सोनू गोंड, रजिंद्र गोंड, उपेंद्र गोंड व मनीष गोंड शामिल है. इस मारपीट मामले में आवेदन देकर लीलावती देवी ने बताया कि वह सास संजू देवी के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के ही पिंटू गोंड, सोनू गोंड, रजींद्र गोंड, उपेंद्र गोंड व मनीष गोंड आये और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से सास ने मना किया, तो सभी मिलकर सास के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान सास को गंभीर चोट आयी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. वह सास को बचाने के लिए दौड़ी, तो सभी उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें भी चोट आयी. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया. # पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है