भभुआ नगर. बदलते मौसम का प्रभाव धीरे-धीरे अभी से ही राज्य में या जिले में दिखाई देना शुरू हो गया है, बढ़ते तापमान के कारण छोटे बच्चे हीटवेव के निशाने पर हैं. नतीजतन बच्चों पर हाई फीवर और चमकी का अटैक होने लगा है. इधर, बढ़ाते तापमान व बच्चों में फैल रहे चमकी बुखार को देखते हुए जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि बढ़ते तापमान व मौसम के गरमाते तेवर के साथ ही बच्चों में चमकी बुखार तेजी से फैल रहा है. चमकी बुखार को देखते हुए सभी प्रधानाध्यापक सावधानी बरतें व समय से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बच्चों को दें. इसके साथ ही पीने के पानी की भी भरपूर व्यवस्था रखें. बच्चों में बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायें. प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों पर विशेष निगरानी रखें व घर से विद्यालय जाते समय बच्चों को हल्का नाश्ता खिलाकर और भरपूर पानी पिलाने के बाद ही स्कूल भेजें. गौरतलब है कि बदलते मौसम व राज्य के कई जिलों में तेजी से फैल रहे चमकी बुखार को देखते हुए जिले को रेड अलर्ट पर रखा गया है. बच्चे चमकी बुखार की चपेट में ना आयें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि चमकी बुखार को देखते हुए विद्यालय में एमडीएम समय से बच्चों को देने के साथ पानी की भरपूर व्यवस्था रखें, अगर कोई बच्चा बुखार या अन्य बीमारी से पीड़ित होता है तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायें. साथ ही अभिभावकों से भी डीइओ ने अपील की है कि बच्चों पर विशेष ध्यान रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है