23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनहन थाना परिसर में राष्ट्र चिह्न अशोक स्तंभ की स्थापना

भारत के राष्ट्र चिह्न अशोक स्तंभ का ससम्मान शनिवार को सोनहन थाना परिसर में स्थापना किया गया

रामपुर. राष्ट्र की एकता, अखंडता व राष्ट्रधर्म के प्रतीक भारत के राष्ट्र चिह्न अशोक स्तंभ का ससम्मान शनिवार को सोनहन थाना परिसर में स्थापना थानाध्यक्ष टिंकू कुमार द्वारा डॉ आरपी मौर्य राष्ट्रीय महाप्रबंधक सम्राट अशोक क्लब भारत और सिद्धनाथ मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष सैक बिहार, मनोज कुमार मौर्य प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सैक बिहार प्रदेश, रोहित कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया. स्थापना में डॉ मृत्युंजय मौर्य पशु चिकित्सक बेलांव का निर्देशन व अतुलनीय योगदान रहा. इस अवसर पर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने सम्राट अशोक क्लब के कार्यकर्ताओं के साथ जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सबसे पहला धर्म राष्ट्रधर्म है. इसीलिए सर्वधर्म समभाव से अभिभूत भारतवर्ष के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ को सम्राट अशोक क्लब की प्रेरणा से थाना परिसर में स्थापित किया गया है, जो यहां आनेवाले हर पदाधिकारी और जनता को राष्ट्र धर्म और राष्ट्रीय एकता, अखंडता को मजबूत बनने का अनवरत संदेश देता रहेगा. डॉ आरपी मौर्य ने अशोक स्तंभ को भारत वर्ष की आन बान शान बताते हुए कहा कि अशोक स्तंभ का शीर्ष भाग जिसमें चार शेर आपस में पीठ सटाये बैठे हैं, इसी से हमारे देश की पहचान पूरी दुनिया में होती है. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगीत के साथ व गगन भेदी राष्ट्र भक्ति नारों की गूंज के साथ सम्राट अशोक क्लब के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया. मौके पर अखिलेश कुमार मौर्य, सुभाष सिंह, श्री भगवान सिंह मौर्य, मानिकचंद मौर्य, राजेश कुमार सिंह, राम प्यारे सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel