11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन निपुण बिहार के तहत कक्षा एक से पांच के लिए टीएलएम निर्माण पर जोर

रामपुर प्रखंड में टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन, 15 और 16 दिसंबर को होंगे कार्यक्रम

रामपुर प्रखंड में टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन, 15 और 16 दिसंबर को होंगे कार्यक्रम रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रअ व प्रधान शिक्षकों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल निर्माण व विकास हेतु टीएलएम मेला 3.0 के आयोजन को लेकर पत्र के माध्यम से सूचित किया है. इसकी जानकारी देते हुए लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने शनिवार को बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राशि व सर्व शिक्षा अभियान, कैमूर के पत्रांक 1356, पांच दिसंबर के निर्देश के आलोक में यह सूचना जारी की गयी है. निर्देश के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में मिशन निपुण बिहार के तहत कक्षा 1 से 5 के लिए संकुल व प्रखंड स्तर पर टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया जाना है. टीएलएम मेला 3.0 के आयोजन को लेकर तिथि व स्थल निर्धारित कर दिया गया है. संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन आगामी 15 दिसंबर को संबंधित संकुल केंद्रों पर किया जायेगा. वहीं, प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन 16 दिसंबर को श्री नेहरू 2 उच्च विद्यालय नौहट्टा, रामपुर में किया जायेगा. सभी संकुल समन्वयक व संरक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संकुल केंद्रों पर निर्धारित तिथि को टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन सुनिश्चित करें. साथ ही संकुल स्तर पर चयनित प्रथम प्रतिभागी की सहभागिता प्रखंड स्तर पर आयोजित टीएलएम मेला 3.0 में सुनिश्चित करायी जायेगी. निर्णायक दल के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संकुल संचालक एवं समन्वयक, सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, डायट के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, व्याख्याता तथा प्रखंड व संकुल स्तर पर कार्यरत गैर-सरकारी संगठन व संस्थानों को प्राधिकृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel