14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरसू ब्रह्म गेट के सामने नाले के टूटे स्लैब में फांसी कार, बड़ा हादसा टला

दो माह से टूटे स्लैब की मरम्मत नहीं होने से आये दिन हो रहे हादसे

# दो माह से टूटे स्लैब की मरम्मत नहीं होने से आये दिन हो रहे हादसे # प्रशासन की उदासीनता पर स्थानीय लोगों में रोष चैनपुर. चैनपुर थाना के सामने स्थित हरसू ब्रह्म गेट के नीचे नाले का ढक्कन पिछले दो महीने से टूटा पड़ा है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. टूटे ढक्कन के कारण यहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरसू ब्रह्म मंदिर के अत्यधिक धार्मिक महत्व के कारण इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं. यूपी, झारखंड व देश के अन्य हिस्सों से आने वाले भक्त चैनपुर पहुंचकर हरसू ब्रह्म मंदिर में दर्शन करते हैं. लेकिन नाले की जर्जर स्थिति और ढक्कन टूटने के कारण यह स्थान दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाले का स्लैब पिछले दो महीने से टूटा पड़ा है और अनेक बार हादसे होने के बावजूद किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर समस्या समाधान की पहल नहीं की है. सोमवार की दोपहर इस लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालुओं की एक गाड़ी हरसू ब्रह्म गेट के समीप पहुंचते ही टूटे ढक्कन में फंस गयी. गाड़ी का टायर नाले के भीतर धंस गया और टायर में छड़ चुभ जाने से टायर फट गया, जिससे टायर पंचर हो गया. इस कारण गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं को काफी देर तक परेशान होना पड़ा. दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क के बीच फंसे रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका. इस दौरान चैनपुर बाजार में जा रही एक कार भी इसी गड्ढे में फंस गयी, जिससे कार का टायर पंचर हो गया, जिससे चालक सहित उसमें सवार सभी लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. स्थानीय दुकानदार प्यारे चौरसिया ने कहा कि टूटे हुए ढक्कन की वजह से यहां वाहनों का फंसना आम बात हो गयी है. कई बार दोपहिया वाहन चालक भी इस गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं. नाले की गहरायी अधिक होने के कारण बड़ी गाड़ियां भी इससे बच नहीं पातीं. वाहन मालिकों का कहना है कि अब तक दर्जनों वाहनों के टायर, शॉकर और बॉडी पार्ट्स को नुकसान पहुंच चुका है. फिर भी किसी अधिकारी ने इसकी मरम्मत की जहमत नहीं उठायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हरसू ब्रह्म गेट से प्रखंड मुख्यालय की दूरी महज 400 मीटर है. इसके बावजूद इस समस्या पर प्रखंड प्रशासन की नजर नहीं जाती. लोगों का कहना है कि मंत्री जी हमेशा सायरन बजाते हुए तेजी से निकल जाते हैं और उन्हें इस गड्ढे की बदहाल स्थिति की चिंता नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान केवल टैक्स वसूली पर रहता है. चाहे बिजली बिल हो, पानी का कर हो या होल्डिंग टैक्स. लेकिन जब बात सुविधाओं की आती है, तो अधिकारी और नेताओं के जिम्मे सिर्फ वादे रह जाते हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों और संबंधित मंत्री से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है. लोगों ने कहा कि नाले का ढक्कन बदलने या मरम्मत करने का कार्य मुश्किल नहीं है, इसके लिए मात्र कुछ घंटों का समय और उचित कार्यवाही ही पर्याप्त है. फिर भी पिछले दो महीनों से यह ढक्कन टूटा पड़ा है, जिससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति जिम्मेदार लोग गंभीर नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel