कुदरा.
नगर पंचायत के निशान सिंह स्टेडिएम में पांच जून से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें पांच जून को सिर्फ अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 बालक एवं बालिक वर्ग का दौड़ होगी. वहीं, 06 जून को सभी ग्रुप के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद सहित गोला फेंक व भाला फेंक प्रतियोगिता करायी जायेगी. इधर, उक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 05 व 06 जून को दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिया का आयोजन कुदरा के निशान सिंह स्टेडिएम में किया गया है. यहां से बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी वर्ग के प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है