11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया लूट मामले में क्षेत्राधिकार को लेकर दो थानों के बीच छिड़ा विवाद

शुक्रवार की दोपहर मोहनिया बाजार में एक गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में क्षेत्राधिकार को लेकर जीआरपी और मोहनिया थाना उलझी रही.

मोहनिया शहर. शुक्रवार की दोपहर मोहनिया बाजार में एक गल्ला व्यवसायी से लूट मामले में क्षेत्राधिकार को लेकर जीआरपी और मोहनिया थाना उलझी रही. प्राथमिकी के लिए मोहनिया थानाध्यक्ष वादी के साथ जब आवेदन लेकर जीआरपी थाना गये, तब जीआरपी द्वारा आवेदन लेने से इन्कार कर दिया गया. इसके आलोक में मोहनिया थानाध्यक्ष द्वारा पोर्टल के माध्यम से जीरो एफआइआर दर्ज कर भभुआ रोड जीआरपी को भेजा गया है. मालूम हो कि लूट जैसे गंभीर अपराध में जवाबदेही से बचने के लिए पुलिस एक-दूसरे पर मामला फेंक कर निश्चिंत हो जाना चाह रही है. इससे अब तक लुटेरों को पकड़ा जाना ताे दूर क्षेत्र के विवाद में ही जीआरपी और मोहनिया थाना उलझी रही. शुक्रवार को गल्ला व्यवसायी से हथियार के बल पर किये गये साढ़े पांच लाख रुपये लूट के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मोहनिया थाना व डीएसपी द्वारा जांच की गयी, जिसमें मोहनिया थाना द्वारा बताया गया कि घटना सिग्नल और आउट सिग्नल के बीच हुआ है. इसके कारण घटना क्षेत्र जीआरपी का बनता है, जिसके आलोक में जीआरपी पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाया गया और घटनास्थल दिखाया गया, लेकिन जब मोहनिया थानाध्यक्ष पीड़िता के साथ आवेदन लेकर जीआरपी थाना गये, तो आवेदन लेने से ही इन्कार कर दिया गया. इसके बाद शनिवार को मोहनिया थानाध्यक्ष द्वारा जीरो एफआइआर पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर भभुआ रोड जीआरपी को भेज दिया गया है. अब देखना यह होगा कि क्या जीआरपी भभुआ रोड जीरो एफआईआर को एक्सेप्ट करती भी है या नहीं. # क्या था मामला मोहनिया शहर के रामगढ़ ओवरब्रिज के पश्चिम शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक गल्ला व्यवसायी से साढे पांच लाख रुपये की लूट अपराधियों द्वारा कर ली गयी थी. डड़वा वार्ड चार निवासी महेंद्र जायसवाल का पुत्र मुकेश कुमार झोला में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर पैदल ही बंधन बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. डड़वा से पैदल ही रेलवे लाइन क्राॅस कर कर रहा था, तो वहां पहले से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा हथियार दिखा झोला में रहे रुपये लूट कर स्टेशन की तरह भाग गये थे. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया लूट का घटनास्थल होम सिग्नल और सिग्नल के बीच का है, जिसके आलोक में जीरो एफआइआर दर्ज कर जीआरपी भभुआ रोड को पोर्टल के माध्यम से भेजा गया है. साथ ही जीआरपी द्वारा आवेदन नहीं लेने के मामले में कहा गया कि उस समय जीआरपी प्रभारी नहीं थे, कोई अन्य अधिकारी थे, जिसके कारण आवेदन नहीं लिया. लेकिन, नियम के अनुसार जीरो एफआइआर दर्ज कर भेजा गया है. # बोले भभुआ रोड प्रभारी इस संबंध में भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह के मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका, जबकि जीआरपी थाना के मुंशी ने बताया की जीरो एफआईआर मिल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें