भभुआ सदर. जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में शनिवार को दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र अधिक से अधिक जारी करने के संबंध में विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सुगम बनाना, अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और इस आवश्यक दस्तावेज की उपलब्धता सुनिश्चित करना था. इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन) अतुल कुमारी, और सहायक निदेशक राजन कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग आवश्यक निर्देश भी दिये गये. इन निर्देशों का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर समन्वय स्थापित करना, प्रक्रियाओं को सरल बनाना और समयबद्ध तरीके से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना है. बैठक में वर्तमान प्रणाली में आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई और उन्हें दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी. साथ ही सभी अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

