कुदरा. खुर्माबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सोमवार को ट्रैक्टर व टेंपो की सीधी टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गयी. वहीं, टेंपो में सवार महिला सहित दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची चेनारी थाने की पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में ले लिया व कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक टेंपो चालक कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव के धर्मदेव कुशवाहा का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. वहीं, सीएचसी में घायलों का प्राथमिक इलाज कर गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. दोनों घायल सोनहन थाना अंतर्गत पियां गांव के प्रयागराज पिता कामेश्वर कुशवाहा व आरती देवी पति प्रयागराज बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, चालक अपने परिवार को लेकर डेहरी के पास अपने ससुराल पहुंचाने गया था, वहां वापसी के क्रम में टेंपो लेकर दोनों घायलों को लेने तिलौथू चला गया. दरअसल, घायल नवविवाहिता अपने पति के साथ मायके तिलौथू गयी थी. इन्हीं दोनों को लाने के लिए टेंपो चालक तिलौथू गया व आने के दौरान खुर्माबाद के पास अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्रैक्टर व टेंपो की सीधी टक्कर हो गयी, जिससे यह हादसा हुआ. उक्त घटना से पियां गांव में मातम पसरा हुआ है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

