10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी

KAIMUR NEWS.बुधवार को उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर सहित विभिन्न विभागीय कार्यालयों, सेवा केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

कुदरा.

बुधवार को उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर सहित विभिन्न विभागीय कार्यालयों, सेवा केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर गंभीर अनियमितता एवं अव्यवस्था पाए जाने पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने फैले झाड़-झंखाड़ एवं गंदगी की अविलंब सफाई कर नियमित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित सामुदायिक शौचालय को साफ-सुथरा और पूर्ण रूप से क्रियाशील रखने और बाईं ओर स्थित चापाकल के समीप सोख्ता निर्माण कर जलजमाव की समस्या दूर करने का आदेश दिया. आधार सेंटर निरीक्षण के समय बंद पाया गया. जांच में यह सामने आया कि संचालक निजी स्थान पर कार्य कर रहे हैं और अवैध वसूली की भी शिकायत मिली है. इस पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यालय में जर्जर बोर्ड हटाकर नया बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया. कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षक की लापरवाही, बच्चों द्वारा कंप्यूटर पर गेम एवं यूट्यूब जैसी अनावश्यक गतिविधियां और केंद्र में अव्यवस्था पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रखंड कृषि कार्यालय में भवन की जर्जर स्थिति, टूटे फर्श, अनधिकृत कर्मियों की उपस्थिति एवं अव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आवश्यक मरम्मत एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया. चकबंदी कार्यालय और प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में फर्श की खराब स्थिति, दस्तावेजों के अव्यवस्थित रख-रखाव और गंदगी पाये जाने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिये गये. आरटीपीएस भवन के निरीक्षण में शेड क्षतिग्रस्त पाया गया और सेवाएं मनरेगा भवन से संचालित होने की जानकारी मिली, जिस पर आरटीपीएस भवन को शीघ्र दुरुस्त कर सेवाएं सुचारू करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा कार्यालय में गंदगी, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अभाव एवं अपूर्ण अभिलेख पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देशों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel