भभुआ. शनिवार को कैमूर पहुंचे केंद्रीय कृषि व कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर द्वारा जिला परिसदन में जिले में चल रही कृषि संबंधित केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस क्रम में उन्होंने कहा कि किसानों के हालत में सुधार सुनिश्चित करना होगा, जिसे लेकर सरकार की शत प्रतिशत योजनाएं किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि खेती से किसानों को आमदनी बढ़ सके. साथ ही मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में जाकर किसान चौपाल आदि के माध्यम से किसानों को यह बताया जाये कि किसान रसायनिक उर्वरक का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें. परंपरागत उर्वरक का प्रयोग यानी जैविक खाद, गोबर, पंचामृत आदि का प्रयोग अधिक करें. उन्होंने कैमूर जिले में सूखे के हालात से निबटने के लिए अधिकारियों को अधिक से अधिक रकबा में जलवायु अनुकूल खेती को प्रोत्साहित कराने पर भी बल दिया. साथ ही जिले में चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भी समीक्षा की. इस क्रम में निर्देश दिया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों ने आवेदन किया है और अब तक उनका सत्यापन नहीं किया जा सका है. वैसे किसानों का सत्यापन अविलंब करके उन्हें सरकार की योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया जाये. मंत्री ने जिले में सब्जी और उद्यानिकी फसलों को भी बढ़ावा दिये जाने और किसानों के बीच प्रचार प्रसार कराने की बात कही, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ायी जा सके. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर दिये जाने वाले यंत्रों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये और कृषि कर्मी गांवों में जाकर किसानों को इन यंत्रों के लाभ और सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदानित राशि के बारे में जानकारी दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्राथमिकता में किसान और कृषि शामिल हैं. समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक नवीन कुमार सहित कृषि विभाग के अन्य लोग शामिल थे. कृषि मंत्री का भभुआ में किया गया स्वागत फोटो 20 मंत्री का स्वागत करते लोग प्रतिनिधि भभुआ. शनिवार को कैमूर पहुंचे भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर का भभुआ में स्वागत समारोह किया गया. इसमें पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल थे. स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल भभुआ के अध्यक्ष तथा अन्य लोगों द्वारा मंत्री का स्वागत पुष्पों के हार से किया गया. इसी क्रम में पत्रकारों के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि छह माह बाद चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर वे विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करके चुनावी गतिविधियों का आकलन कर रहे हैं, ताकि केंद्र सरकार को इससे अवगत कराया जा सके. स्वागत समारोह में जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह पटेल, असरफ अंसारी, असलम अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

